Advertisement
15 अगस्त से पूर्व मालती को मिलेगा नियुक्ति पत्र
सेल आरएमडी माइंस के कर्मचारी हीरा दुसाध की काम के दौरान मृत्यु के बाद पत्नी को नौकरी देने का मामला गढ़वा : जिले के भवनाथपुर स्थित सेल आरएमडी माईंस के कर्मचारी हीरा दुसाध के काम के दौरान मृत्यु होने के पश्चात नौकरी के लिये दर-दर भटक रही मृतक की पत्नी मालती देवी ने प्रधानमंत्री को […]
सेल आरएमडी माइंस के कर्मचारी हीरा दुसाध की काम के दौरान मृत्यु के बाद पत्नी को नौकरी देने का मामला
गढ़वा : जिले के भवनाथपुर स्थित सेल आरएमडी माईंस के कर्मचारी हीरा दुसाध के काम के दौरान मृत्यु होने के पश्चात नौकरी के लिये दर-दर भटक रही मृतक की पत्नी मालती देवी ने प्रधानमंत्री को पत्र भेज कर नियुक्त पत्र नहीं मिलने पर परिवार संग 15 अगस्त को आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी़
इस खबर को प्रभात खबर द्वारा 26 जुलाई को प्रमुखता के साथ प्रकाशित की गयी थी़ इसके बाद सरकारी महकमा व सेल प्रबंधन जगा़ इसके बाद आरएमडी माईंस के उप प्रबंधक कार्मिक व प्रशासन ने झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव मनोहर मरांडी को पत्र भेजकर मालती देवी से संबंधित कार्रवाई का उल्लेख किया है़ जिसमें कार्मिक प्रबंधक द्वारा विस्तार से नौ सूत्री जानकारी उपलब्ध करायी है़
इस पत्र में प्रभात खबर द्वारा प्रकाशित खबर का जिक्र किया गया है़ इस पत्र को आरएमडी माईंस के कार्मिक प्रबंधक सूर्यकांत चतुर्वेदी ने उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा के माध्यम से सरकार के संयुक्त सचिव को भेजा है़ उल्लेखनीय है कि खबर प्रकाशित होने के बाद उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने सेल प्रबंधन को तलब किया था और पूरे मामले की जानकारी मांगी थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement