15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगठन को मजबूत करने की जरूरत : अनंत प्रताप

नगरऊंटारी : स्थानीय जलक्रांति भवन में रविवार की शाम हिंदू सेना की समीक्षा बैठक विकास स्वदेशी की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि बहुत ही कम समय में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के कई गांवों में अपनी सांगठनिक स्थिति को मजबूत किया. विगत […]

नगरऊंटारी : स्थानीय जलक्रांति भवन में रविवार की शाम हिंदू सेना की समीक्षा बैठक विकास स्वदेशी की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि बहुत ही कम समय में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के कई गांवों में अपनी सांगठनिक स्थिति को मजबूत किया. विगत रामनवमी में कई गांवों से जुलूस निकले.
उन्होंने कहा कि हिंदू सेना सभी धार्मिक व सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये. उन्होंने कहा कि जब कभी भी जरूरत होगी व हर संभव सहयोग हिंदू सेना को देने के लिए तैयार हैं.
बैठक को जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल मुक्तेश्वर पांडेय, शिव कुमार पांडेय, अजय कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता, अमरनाथ पांडेय, शिवशंकर प्रसाद, धीरेंद्र चौबे, संजय कसेरा सहित अन्य ने संबोधित करते हुए हिंदू सेना के कार्यों की सराहना किया.
राजीव जायसवाल ने हिंदू सेना के कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सेना के सदस्यों को शॉल ओढ़ा कर व तलवार भेंट कर सम्मानित किया तथा उनका हौसला बढ़ाया.बैठक में हिंदू सेना का सदस्यता अभियान चलाने, जुलूस का समय निर्धारित करने, सभी धार्मिक व सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने सहित कई विंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया.
बैठक में हिंदू सेना के अध्यक्ष विनीत कुमार शरद सचिव चंदन सिंह, रंजीत चंद्रवंशी, सुमीत कुमार, सूरज कुमार, आशिष कुमार, राजू कुमार, विण्टू सोनी, चंदू कन्हाई कुमार, रमेश कुमार, दीपक कुमार पप्पू, नीडू चंद्रवंशी, रंजीत कुमार, खुशदिल सिंह, अशोक जायसवाल, आनंद कुमार, अनूप निराला, संजय तिवारी, ईश्वरी कमलापुरी, संजीत कुमार, विरेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें