Advertisement
नौकरी व ग्रेच्यूटी के लिए परेशान मालती
गढ़वा : भवनाथपुर सेल आरएमडी माइंस के कर्मचारी हीरा दुसाध के काम के दौरान निधन के बाद उसके परिजन को ग्रेच्युटी व अनुकंपा पर नौकरी नहीं मिलने से नाराज मृतक की पत्नी मालती देवी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर कहा है कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वह अपने बच्चों के संग […]
गढ़वा : भवनाथपुर सेल आरएमडी माइंस के कर्मचारी हीरा दुसाध के काम के दौरान निधन के बाद उसके परिजन को ग्रेच्युटी व अनुकंपा पर नौकरी नहीं मिलने से नाराज मृतक की पत्नी मालती देवी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर कहा है कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वह अपने बच्चों के संग भवनाथपुर आरएमडी प्रशासनिक भवन परिसर में 15 अगस्त को आत्मदाह कर लेंगी़
उसने प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि इस मामले को लेकर 15 जुलाई 2015 को पत्र भेज कर गुहार लगायी थी़
इसके बाद पीएमओ ने 13-05-2016 को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था कि उनकी समस्या के समाधान के लिए इस्पात मंत्रालय के सचिव को लिखा गया है़
आपके प्रयास से सेल प्रबंधन ने 22-08-2015 को पत्र भेज कर उसके पति के सभी बकाया का भुगतान व उसके आश्रित पुत्र को नौकरी देने की बात कही गयी है़ इसे लेकर 30-10-2015 को सभी कागजात उन्होंने सेल के कार्यालय में जमा कर दिया़
उन्होंने पत्र में कहा है कि इस संबंध में स्टील ऑथिरिटी ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक कार्मिक दिल्ली सुशील वाताल ने 9-9-2015 को व अशोक कुमार सहायक प्रबंधक सेल व नोडल ऑफिसर को 27-5-2016 को पत्र के माध्यम से उन्हें सेल आरएमडी भवनाथुपर की कार्रवाई से भी अवगत कराया गया था़ इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री के कार्यालय ने भी 19-8 -2015 को स्मार पत्र जन शिकायत कोषांग द्वारा 16-5-2016 को सेल प्रबंधन को दिया.
इन तमाम प्रयास के बावजूद सेल प्रबंधन ने उसके पुत्र को नौकरी नहीं दी और न ही उसके पति के ग्रेुच्युटी का भुगतान किया़ वह दलित महिला है और पुन: अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए एक बार गुहार लगा रही है़ यदि उसके समस्या का समाधान नहीं हो पाया, तो भवनाथपुर आरएमडी सेल के प्रशासनिक भवन पर परिवार समेत आत्मदाह कर लेगी. इसका जिम्मेवार सेल प्रबंधन होगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement