29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब स्कूल को विकसित करेंगे कॉरपोरेट घराने

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया निर्णय लाभ का दो प्रतिशत खर्च करेंगी कंपनियां गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने शुक्रवार को जिलास्तरीय कॉरपोरेट सोशल रिसपांसबिलिटी की बैठक की़ बैठक में जिले में काम कर रहे कॉरपोरेटों ने नियमानुसार अपने लाभ का दो प्रतिशत यहां के सामाजिक कार्यों पर खर्च करने […]

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया निर्णय
लाभ का दो प्रतिशत खर्च करेंगी कंपनियां
गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने शुक्रवार को जिलास्तरीय कॉरपोरेट सोशल रिसपांसबिलिटी की बैठक की़ बैठक में जिले में काम कर रहे कॉरपोरेटों ने नियमानुसार अपने लाभ का दो प्रतिशत यहां के सामाजिक कार्यों पर खर्च करने का निर्णय लिया़ इसके अनुसार भवनाथपुर आरएमडी सेल ने एक आइकैंप लगाने, पौधरोपण करने व हरिहरपुर के एक विद्यालय व एक आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लेते हुए उसे मॉडल बनाने का निर्णय लिया.
वहां बच्चों के लिए पंखा, बेंच-डेस्क, सोलर लाइट, आरो मशीन लगायी जायेगी. इसी तरह पावर निगम ने उवि डंडा को विकसित करने व केंद्रीय विद्यालय गढ़वा में आरो लगाने की बात कही गयी़
संवेदक नरेश सिंह ने उवि लमारी, मवि कांडी व सात आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल बनाने तथा खरौंधा स्वास्थय उप केंद्र को विकसित करने, संवेदक सुदेश सिंह ने उमवि मोरबे व आंगनबाड़ी केंद्र को विकसित करने की घोषणा की. इसी तरह बालू घाट के संवेदकों ने 5000 आम के पौधे लगाने तथा मवि मझिआंव व कल्याणपुर को विकसित करने पर सहमति जतायी़ इस अवसर पर डीडीसी जगत नारायण प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, जिला खनन पदाधिकारी निरंजन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें