नगरऊंटारी (गढ़वा) : थाना क्षेत्र के जासा ग्राम में विनय पांडेय की पत्नी अंजू देवी ने शुक्रवार को अपने श्वसुर रामलखन पांडेय व सास शांति देवी को छुरा मार कर घायल कर दिया है.
घायलों को तत्काल उनके परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया है. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया है. इलाज कराने लेकर आये परिजनों ने बताया कि करीब 10.30 बजे अंजू ने अपने श्वसुर व सास को खाना खाने के लिए बुलाया, जब दोनों खाना खाने गये, उसी समय अंजू ने दोनों के पेट में छुरा घोंप दिया.
इसकी जानकारी मिलते ही जब अंजू के देवर रिंकू पांडेय वहां पहुंचे, तो अंजू ने उन पर भी वार किया, जिससे छुरा उनके हाथ में लगी और जख्मी हो गये. तीनों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया तथा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रामलखन पांडेय व शांति देवी को चिकित्सक ने रेफर कर दिया है.