18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानक के अनुरूप नहीं हो रहा निर्माण

जांच दल के सदस्य ने डोभा देख व्यक्त की नाराजगी नगरऊंटारी (गढ़वा) : जल संचयन को लेकर सरकार द्वारा कराये जा रहे डोभा निर्माण का निरीक्षण गुरुवार को मनरेगा प्लानिंग सेल के राज्य समन्वयक सिराजदता ने प्रखंड के हलिवंता भोजपुर व कुशडंड़ पंचायत में किया़ हलिवंता पंचायत के महदेइया ग्राम में सुनैना देवी के खेत […]

जांच दल के सदस्य ने डोभा देख व्यक्त की नाराजगी
नगरऊंटारी (गढ़वा) : जल संचयन को लेकर सरकार द्वारा कराये जा रहे डोभा निर्माण का निरीक्षण गुरुवार को मनरेगा प्लानिंग सेल के राज्य समन्वयक सिराजदता ने प्रखंड के हलिवंता भोजपुर व कुशडंड़ पंचायत में किया़
हलिवंता पंचायत के महदेइया ग्राम में सुनैना देवी के खेत में बनने वाले डोभा का निरीक्षण करने जब पहुंचे, तो स्थल पर कार्य शुरू नहीं हुआ था़ यह देख राज्य समन्वयक ने रोजगार सेवक को फटकार लगायी. पूछताछ के क्रम में रोजगार सेवक द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया़
उनके पूछने पर रोजगार सेवक ने बताया कि महदेइया में मनरेगा के तहत कोई कार्य नहीं चल रहा है़ राज्य समन्वयक ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से कहा कि गांव के मजदूराें को काम मिलना चाहिए़ मनरेगा ग्राम पंचायत की ही काम है. मजदूरों को काम नहीं मिलेगा, तो पंचायत प्रतिनिधि आधे दोषी है़ं उन्होंने रोजगार सेवक से पंचायत में बन रहे डोभा निर्माण की सही जानकारी नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त किया़
इसके बाद राज्य समन्वयक कुशडंड़ पंचायत के कोल्हुआ ग्राम में अरविंद पासवान के खेत में बन रहे डोभा का निरीक्षण किया़ भोजपुर पंचायत में बन रहे डोभा निर्माण पर असंतोष व्यक्त करते हुए राज्य समन्वयक ने संबंधित पंचायत के राेजगार सेवक को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि मानक के अनुसार डोभा का निर्माण नहीं हो रहा है़
निरीक्षण के क्रम में बीडीओ मुरली यादव, बीएओ कुंज बिहारी सिंह, प्रमुख रवींद्र कुमार पासवान, बीपीओ रविशंकर सिंह, कनीय अभियंता अरुण देव सिंह, संजय मुंडा, संबंधित पंचायत के मुखिया, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव व ग्रामीण उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें