18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-तूफान ने मचायी भारी तबाही

गढ़वा : गढ़वा जिले में पिछले पांच दिनों के अंदर बुधवार की सुबह दूसरी बार आये धूलभरी आंधी-तूफान ने काफी तबाही मचायी़ रमना में आंधी से लगे आग के कारण दादी-पोती की मौत हो गयी तथा घर का मालिक जल कर घायल हो गया़ इसके अलावा इसमें मवेशी एवं अन्य जंतु भी जल कर मर […]

गढ़वा : गढ़वा जिले में पिछले पांच दिनों के अंदर बुधवार की सुबह दूसरी बार आये धूलभरी आंधी-तूफान ने काफी तबाही मचायी़ रमना में आंधी से लगे आग के कारण दादी-पोती की मौत हो गयी तथा घर का मालिक जल कर घायल हो गया़ इसके अलावा इसमें मवेशी एवं अन्य जंतु भी जल कर मर गये़
आंधी-तूफान की वजह से आज पुन: दर्जनों की संख्या में घरों के छत उजड़ गये़ जिससे कई लोग बेघर हो गये हैं. इसके अलावा काफी संख्या में पेड़ों को नुकसान हुआ है़ गढ़वा-रेहला एनएच-75 मार्ग पर एक पेड़ के टूट कर गिर जाने से कुछ देर के लिए इस मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया़ कुदरत के इस कहर से गढ़वा जिले के लोग काफी परेशान हैं. बुर्जुगों के मुताबिक गरमी के दिनों में अक्सर यहां आंधी-तूफान आते रहे हैं. लेकिन इस तरह जानलेवा साबित अभी तक नहीं हुआ था. विदित हो कि इसके पूर्व 21 मई को भी इसी तरह तूफान आया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी तथा आधा दर्जन लोग घायल हो गये थे़ जानकारों के अनुसार 25 की मई सुबह आयी धूलभरी आंधी की रफ्तार 50 से 100 किमी प्रतिघंटा थी.
10 मिनट के अंदर सब समाप्त हो गया
आंधी तूफान इतना तेज था कि मुंशी भुइयां का घर 10 मिनट के अंदर ही समाप्त हो गया़ कैलासी देवी और उसकी पोती घर से निकलकर जान बचाने का प्रयास किये, लेकिन इसके बावजूद निकलने में सफल नहीं रहे़ घर में आग से एक विषैला सांप भी जलकर मर गया है़ प्रमुख व बीडीओ द्वारा एक-एक हजार तथा मुखिया पति गुलाम अली अंसारी द्वारा 1200 नकद श्राद्ध कार्य के लिए दिये गये़
मदरसा का छत उजड़ गया
धुरकी. धुरकी में इसलामी मोड़ के पास अवस्थित मदरसा का करकट उजड़ गया़ इस मदरसे में 125 छात्र पढ़ते हैं. मदरसा के हाफिज अब्दुल मजीद ने बताया कि मदरसे का निर्माण टोले के लोगों के सहयोग से हुआ था़ अब फिर से निर्माण करने की समस्या आ गयी है़ मौक पर राजद के प्रखंड अंसारी तुफैल अंसारी ने पहुंचकर भरोसा दिलाया कि वे बीडीओ से मिलकर मदरसा का छत बनाने में सहयोग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें