18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चूल्हा पर खाना पका रही थी, आंधी से जला घर, दादी-पोती जिंदा जली

गढ़वा. सैकड़ों घरों की छत उजड़ी, गिरे हजारों पेड़ गढ़वा/रमना (गढ़वा) : गढ़वा में पिछले पांच दिनों के अंदर बुधवार की सुबह दूसरी बार तेज आंधी आयी. सैकड़ों घराें की छत उजड़ गयी. हजारों पेड़ उखड़ कर गिर गये. रमना थाना क्षेत्र के टंडवा भुइयां टोली में मुंशी भुइयां की पत्नी कैलासी देवी (70) अपने […]

गढ़वा. सैकड़ों घरों की छत उजड़ी, गिरे हजारों पेड़

गढ़वा/रमना (गढ़वा) : गढ़वा में पिछले पांच दिनों के अंदर बुधवार की सुबह दूसरी बार तेज आंधी आयी. सैकड़ों घराें की छत उजड़ गयी. हजारों पेड़ उखड़ कर गिर गये. रमना थाना क्षेत्र के टंडवा भुइयां टोली में मुंशी भुइयां की पत्नी कैलासी देवी (70) अपने घर में लकड़ी चूल्हा पर खाना बना रही थी.

अचानक आये तूफान से चूल्हे की आग फैली आैर घर जलने लगा. कैलासी देवी व उसकी पोती आशा कुमारी आग में जिंदा जल गयी. मुंशी भुइयां जख्मी हाे गया. घर में बंधा एक बैल जल कर मर गया और एक बैल घायल हो गया. मुंशी भुइयां को इलाज के लिए नगरऊंटारी रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. कुदरत के इस कहर को देख कर गांववाले जब तक मुंशी भुइयां के घर पहुंच कर आग बुझाते, तब तक सबकुछ नाश हो चुका था.

चूल्हा पर खाना पका रही…

इधर, तूफान से पूरे जिले में भारी तबाही की सूचना है.

मुआवजा के लिए शवाें को उठाने से रोका : ग्रामीणों ने तूफान के शिकार मुंशी भुइयां को तत्काल सहायता दिलाने की मांग करते हुए मौके पर उपायुक्त को बुलाने की मांग कर रहे थे. लेकिन बीडीओ दयानंद कारजी, प्रमुख मृत्युंजय कुमार सिंह व थाना प्रभारी धनंजय कुमार प्रजापति ने ग्रामीणों को समझा कर पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये, 100 किलो अनाज व इंदिरा आवास देने का आश्वासन दिया. इसके बाद पुलिस ने शवाें काे उठा कर उन्हें अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेजा.

पांच िदन पहले भी तूफान से गयी थी एक व्यक्ति की जान

21 मई को भी गढ़वा जिले में तूफान आया था. इसमें चैनपुर थाना के करसो गांव निवासी धमेंद्र यादव की मौत हो गयी थी. आधा दर्जन लोग घायल हुए थे. सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें