Advertisement
जलस्तर बचाने के लिए सोख्ता जरूरी
गढ़वा : जल जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को जल बचाओ मंच की टीम ने विभिन्न घरों में जाकर उनके यहां बनाये गये पानी सोख्ता का निरीक्षण किया. विदित हो कि जल बचाओ मंच ने शहर में जलस्तर बढ़ाने के लिए घर-घर सोख्ता बनाने सहित अन्य विभिन्न बिंदुओं पर पहल शुरू की गयी है. इसी […]
गढ़वा : जल जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को जल बचाओ मंच की टीम ने विभिन्न घरों में जाकर उनके यहां बनाये गये पानी सोख्ता का निरीक्षण किया. विदित हो कि जल बचाओ मंच ने शहर में जलस्तर बढ़ाने के लिए घर-घर सोख्ता बनाने सहित अन्य विभिन्न बिंदुओं पर पहल शुरू की गयी है.
इसी कड़ी में सोमवार की सुबह संस्था के डॉ पतंजलि केसरी, कृत्यानंद श्रीवास्तव व नितिन तिवारी ने पीपराकला में नामधारी कॉलेज के प्रो सत्यप्रकाश चौधरी के घर पहुंच कर उनके यहां बनाये गये सोख्ता का निरीक्षण किया. इस दौरान श्री चौधरी ने जानकारी दी कि वे यहां वर्ष 2009 में अपना मकान बनाये हैं.
जब वे यहां आये थे, तो यहां पानी की काफी दिक्कत थी, जिसके कारण उन्हें पानी की समस्या झेलनी पड़ी. इससे निदान के लिए उन्होंने वर्ष 2011 में घर के सामने ही आठ-आठ फीट लंबाई, चौड़ाई और गहराई का सोख्ता बनवाया. अब उनके घर और छत का पानी इसी सोख्ता में जाता है. तबसे उनके यहां पानी का स्तर कभी कम नहीं हुआ. इसी तरह संस्था के लोग नामधारी कॉलेज के ही प्रो बीपी पांडेय के यहां गये. वहां भी उन्होंने उनके सोख्ता को देखा.
श्री पांडेय ने कहा कि उनके पिताजी जो सिविल इंजीनियर हैं, उन्होंने ही इस सोख्ता का निर्माण कराया है. पहले उन्हें पानी की बहुत समस्या झेलनी पड़ती थी, लेकिन अब उन्हें पानी की समस्या नहीं रह गयी है. इसलिए वे अपने रिश्तेदारों व मित्रों को सोख्ता बनाने के लिए प्रेरित करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement