21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीफ जस्टिस पहुंचे बंशीधर मंदिर, पूजा-अर्चना की

नगरऊंटारी (गढ़वा) : झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह शनिवार को नगरऊंटारी पहुंच कर अन्य न्यायाधीशों के साथ पूजा-अर्चना की. बाबा बंशीधर मंदिर पहुंचते ही स्थानीय अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने फुल-माला पहना कर गुलदस्ता देकर मुख्य न्यायाधीश का स्वागत किया तथा मांग पत्र सौंपा. मंदिर में राधाकृष्ण के दिव्य विग्रह के समक्ष […]

नगरऊंटारी (गढ़वा) : झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह शनिवार को नगरऊंटारी पहुंच कर अन्य न्यायाधीशों के साथ पूजा-अर्चना की. बाबा बंशीधर मंदिर पहुंचते ही स्थानीय अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने फुल-माला पहना कर गुलदस्ता देकर मुख्य न्यायाधीश का स्वागत किया तथा मांग पत्र सौंपा. मंदिर में राधाकृष्ण के दिव्य विग्रह के समक्ष पहुंचते ही मुख्य न्यायाधीश भाव विभोर हो गये. वेद ऋचाअों के गायन के बीच मंदिर के पूजारी ब्रज किशोर तिवारी ने पूजा संपन्न कराया.
डॉ शशिकांत शुक्ल व पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने मंदिर के इतिहास की जानकारी उन्हें दी. मुख्य न्यायाधीश ने भगवान श्रीकृष्ण का विधिवत पूजा व आरती किया तथा मंदिर की परिक्रमा की.
दर्शन के बाद नगरगढ़ के पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने मुख्य न्यायाधीश को बंशीधर भगवान की तसवीर भेंट किया तथा चार सूत्री मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में एनएच 75 का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने, नगर ऊंटारी में बन कर तैयार व्यवहार न्यायालय के भवन का उदघाटन करने, नगर पंचायत चुनाव कराने तथा बाबा बंशीधर राजा पहाड़ी व केतार मंदिर को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने की मांग शामिल है. इस मौके पर रांची उच्च न्यायालय के न्यायामूर्ति, जिला जज, उपायुक्त नेहा अरोड़ा, एसडीअो, एसडीपीअो, सीअो, बीडीअो, अधिवक्ता हंसेश्वर पांडेय, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, ब्रजेश चौबे, ब्रजेंद्र कुमार पाडेय, दिनेश कुमार शुक्ल, रघुराज पांडेय, सिद्धेस्वर लाल अग्रवाल, अमरनाथ पांडेय, संतोष मिश्र, संतोष पांडेय, शैलेश चौबे, सदर सलाउद्दीन खां, सदर कलाम खां, पूर्व सदर तसलीम खां, महमूद आलम सीनियर, मुक्तेश्वर पांडेय, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद जायसवाल, कामेश्वर प्रसाद, कामता प्रसाद, संजय अग्रेहरि, गुलाब राम चंद्रवंशी, अभय कुमार पांडेय, वीरेंद्र कमलापुरी, विकास स्वदेशी, हजारी प्रसाद, कामाख्या नारायण पाठक, आशिष कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें