– प्रभाष मिश्र –
गढ़वा : मकर संक्रांति को लेकर यहां चूड़ा व तिलकुट की दुकानें सज चुकी हैं. विदित हो कि गढ़वा जिले में मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी के अलावा 15 जनवरी को भी मनाये जाने की तैयारी है. इसे लेकर मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर खरीदारों की भीड़ दुकानों पर देखी गयी.
शहर के नियमित दुकानों के अलावे मुख्य मार्गो व बाजारों में भी लोग स्टॉल लगा कर आकर्षक साज-सज्जा के साथ तिलकुट व चूड़ा की दुकान खोले हुए हैं, जहां चीनी-गुड़वाले तिलकुट के अलावा खोवा की तिलकुट भी बिक रही है. इसके अलावा कई प्रकार की चूड़ा व गुड़ भी यहां के दुकानों में बिक्री के लिए सजायी गयी है.
लोग अपनी-अपनी क्रय क्षमता के अनुसार अलग-अलग दर के तिलकुट, चूड़ा अथवा गुड़ की खरीदारी कर रहे हैं. इस संबंध में जगदीश तिलकुट दुकानदार भंडार के मालिक ने बताया कि वे लोग पिछले एक सप्ताह से ही ग्राहकों की पसंद एवं मांग के अनुरूप तिलकुट बनवाने का काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि चूंकि इस वर्ष तिल का भाव 100 रुपये प्रति किलो से अधिक होने के कारण उनके तिलकुट निर्माण में अधिक खर्च हो रहा है. इस कारण तिलकुट भाव भी उन्हें 250 रुपये किलो के आसपास रखना पड़ रहा है. फिलहाल महंगाई के इस समस्या के बावजूद यहां दुकानों पर खरीदारों की भीड़ बनी हुई है. एक अनुमान के मुताबिक सोमवार की शाम तक लगभग पांच लाख रुपये के तिलकुट, चूड़ा व गुड़ का व्यवसाय हुआ है.