21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्येक प्रखंड में नोडल विद्यालय चयनित

गढ़वा : जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम ने कार्यालय निर्देशों का पालन कराने एवं निर्गत पत्रों व आदेशों की जानकारी सभी संबद्ध विद्यालयों तक पहुंचाने के लिए नोडल विद्यालय बनाये हैं. सभी प्रखंडों के एक-एक उवि को नोडल विद्यालय एवं वहां के प्रधानाध्यापक को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. इनमें धुरकी के लिए राजकीयकृत उवि […]

गढ़वा : जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम ने कार्यालय निर्देशों का पालन कराने एवं निर्गत पत्रों व आदेशों की जानकारी सभी संबद्ध विद्यालयों तक पहुंचाने के लिए नोडल विद्यालय बनाये हैं.
सभी प्रखंडों के एक-एक उवि को नोडल विद्यालय एवं वहां के प्रधानाध्यापक को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. इनमें धुरकी के लिए राजकीयकृत उवि धुरकी के प्रधानाध्यापक दिनेश पाठक, खरौंधी के लिए उत्क्रमित उवि राजी के जितेंद्र पाल, उवि कांडी के प्रधानाध्यापक वशिष्ट तिवारी, भवनाथपुर व केतार के लिए राउवि भवनाथपुर के प्रधानाध्यापक विकास प्रजापति, मझिआंव के लिए राजकीयकृत मुखदेव उवि की समिता कुमारी, मेराल के लिये राउवि मेराल के नगीना राम, चिनिया के लिए उवि चिनिया के अरुण कुमार मेहता, भंडरिया के लिए राउवि भंडरिया के चंदन कुमार, रंका के लिए राउव रंका के राजेंद्र सिंह, रमकंडा के लिए उत्क्रमित उवि रमकंडा, रमना व विशुनपुरा के लिए राउवि रमना के रामजी प्रसाद सिंह, डंडई के लिए उत्क्रमित उवि लवाही कला, नगरऊंटारी के लिए राउवि चितविश्राम के विजेंद्र कुमार तथा गढ़वा के लिए बालिका उवि के प्रधानाध्यापक हरिनाथ सिंह को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें