गढ़वा : झारखंड सरकार राज्य के विकास के लिए सभी क्षेत्रों में गंभीरता से काम कर रही है. इसका असर धीरे-धीरे चारों ओर दिखने लगेगा. यह बात स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कही. वे शुक्रवार को गढ़वा स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता कर रहे थे. श्री चंद्रवंशी ने कहा कि झारखंड सरकार के पास किसी भी योजना को क्रियान्वित करने के लिए राशि की कोई कमी नहीं है. जरूरत है विकास से जुड़ी सही योजनाओं को सरकार तक पहुंचाने की.
मंत्री श्री चंद्रवंशी ने पिछले दो महीने के अंदर इस इलाके के लिए स्वीकृत की गयी योजनाओ की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने अपने प्रयास से अपने विधानसभा क्षेत्र सहित गढ़वा एवं पलामू जिले से जुड़ी सड़क एवं पुल निर्माण कार्य को मंजूरी दिलायी है. इसमें कई पथ काफी महत्वपूर्ण हैं. जिनके नहीं बनने से एक बड़ी आबादी आवागमन को लेकर समस्या झेल रही थी. लोगों को या तो लंबी दूरी तय करना पड़ती थी अथवा समस्याओं को झेलते हुए इसी पथ से आवागमन करना पड़ता था. इनमें बड़ी-छोटी योजनाएं शामिल हैं. बड़ी योजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री के हाथों कराया जायेगा.
उन्होंने कहा कि इसी क्रम में डंडा-लालगढ़ के बीच कोयल नदी पर 45 करोड़ की लागत से पुल बनाने की स्वीकृति करायी गयी है. इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में तीन बालिका छात्रावास के निर्माण की स्वीकृति दिलायी है, जो बरडीहा, नावा बाजार एवं ऊंटारी रोड में बनायी जायेगी. इसमें प्रत्येक छात्रावास की राशि 4.65 करोड़ रुपये है.
पेयजल की समस्या के विषय में मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा सभी जिले को नागरिकों को पेयजल सुनिश्चित कराने के लिये दो-दो करोड़ रुपये की राशि दी गयी है. इसके अलावा गढ़वा एवं पलामू जिले में पेयजल की समस्या पर सरकार ने समीक्षा की है. उचित योजनाओं के माध्यम से इस समस्या का निराकरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसी क्रम में विश्रामपुर के लिए नौ करोड़ रुपये और रेहला के लिए 21 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की गयी है. पत्रकार वार्ता में भाजपा नेता चंचल दूबे सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.