Advertisement
माओवादियों के प्रयास को विफल करेगी पुलिस
गढ़वा : गढ़वा जिले के भंडरिया एवं बड़गड़ थाना क्षेत्र में माओवादियों के पुलिस को नुकसान करने के प्रयास के मद्देनजर जिले के सभी थाना एवं पिकेटों को सतर्क किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे भंडरिया एवं बड़गड़ थाना क्षेत्र में अपना जनाधार समाप्त हो जाने से […]
गढ़वा : गढ़वा जिले के भंडरिया एवं बड़गड़ थाना क्षेत्र में माओवादियों के पुलिस को नुकसान करने के प्रयास के मद्देनजर जिले के सभी थाना एवं पिकेटों को सतर्क किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे भंडरिया एवं बड़गड़ थाना क्षेत्र में अपना जनाधार समाप्त हो जाने से व्याकुल भाकपा माओवादी पुलिस को नुकसान पहुंचाने की योजना में सदैव लगे हुए हैं.
इस क्रम में माओवादियों द्वारा कुछ इलाकों में बारूदी सुरंग बिस्फोट के उद्देश्य से कुछ स्थानों पर विस्फोटक लगाने की खबर है. इसके आलोक में सभी थाना व पिकेटों को सतर्क किया गया है. विदित हो अतिउग्रवाद प्रभावित रहे भंडरिया एवं बड़गड़ थाना क्षेत्र में जगह-जगह थाना एवं पिकेट के स्थापित हो जाने से नक्सलियों के इस क्षेत्र में स्वछंद विचरण पर पूरी तरह से रोक लग गयी है. इससे माओवादी काफी परेशान हैं.
इस दौरान माओवादी पुलिस को सदैव नुकसान करने के प्रयास में लगे हुए हैं. इधर माओवादी पुलिस से सीधी लड़ाई करने की स्थिति में नहीं होने के कारण विस्फोटक के माध्यम से उन्हें चोट पहुंचाने के लिए लगातार रणनीति बना रहे हैं. इसकी सूचना पुलिस मुख्यालय को मिलने के बाद पुलिस सतर्क हो गयी है. साथ ही इस बिंदु की तहकीकात कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement