Advertisement
एक बच्ची की मौत, कई घायल
दुर्घटना. केतार मंदिर से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही टेंपो कुएं में गिरी घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया खरौंधी (गढ़वा) : गढ़वा जिले के सुप्रसिद्ध केतार मंदिर से दर्शन कर उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही एक टेंपो सोमवार को चौरिया गांव के पास करीब 30 फीट गहरे एक कुएं में […]
दुर्घटना. केतार मंदिर से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही टेंपो कुएं में गिरी
घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया
खरौंधी (गढ़वा) : गढ़वा जिले के सुप्रसिद्ध केतार मंदिर से दर्शन कर उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही एक टेंपो सोमवार को चौरिया गांव के पास करीब 30 फीट गहरे एक कुएं में गिर गयी. इसमें एक बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तथा टेंपो में सवार एक दर्जन लोग घायल हो गये. मृतक व घायल सभी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के सलैयाडीह गांव के हाराटोला के हैं.
सभी घायलों को भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए गढ़वा रेफर कर दिया गया. समाचार के अनुसार सलैयाडीह गांव से गांव के ही एक नया टेंपो(नंबर नहीं) में सवार होकर बच्चे व महिलाएं सहित 13 लोग गढ़वा जिले के केतार मंदिर में दर्शन के लिए आये थे. दोपहर बाद जब वे लोग घर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान भवनाथपुर-खरौंधी मार्ग पर चौरिया गांव के पास एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के क्रम में टेंपो असंतुलित हो गया. टेंपो की तेज रफ्तार होने की वजह से वह सड़क से नीचे जाकर बगल में बिना घेरावाले एक कुएं में गिर गया. कुआं में पानी नहीं था. इसमें टेंपो का चालक सह मालिक भुआली प्रजापति भी घायल हो गया है.
गांववालों ने कुएं से निकाला
घटना की जानकारी होते ही बगल के गांव के लोग मौके पर तुरंत पहुंच गये. उन्होंने 15 मिनट के अंदर सभी को कुएं से बाहर निकाल लिया और प्रशासन को भी तत्काल इसकी सूचना दी. खरौंधी थाना प्रभारी डीपी चौरसिया ने दल बल के साथ पहुंच कर सभी घायलों को भवनाथपुर अस्पताल पहुंचाया. इसमें एक बच्ची की मौत हो जाने एवं कई की गंभीर स्थिति को देखने के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए यहां से गढ़वा के लिए रेफर कर दिया गया.
मृतक : कुंजा कुमारी(एक वर्ष) पिता रामजन्म चेरो
घायलों के नाम
फूलवंती देवी (30 वर्ष), कुंती देवी(40 वर्ष), शिवपूजन चेरो(11 वर्ष), संजय कुमार(दो वर्ष), भुआली प्रजापति(25 वर्ष), सुनीता कुमारी(16 वर्ष), अनिता देवी(28 वर्ष), प्रिंस कुमार(दो वर्ष), अजीत कुमार(आठ वर्ष), अंगद कुमार(पांच वर्ष), प्रीति कुमारी(तीन वर्ष) एवं वीरेंद्र कुमार सिंह(18 वर्ष).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement