23 वर्षों से महाराणा प्रताप अखाड़ा रख रहा अखाड़ा
गढ़वा : रामनवमी पर्व को लेकर महाराणा प्रताप अखाड़ा द्वारा 1.5 लाख की लागत से मैसूर के बौद्ध मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है. अखाड़ा के अध्यक्ष हर्ष कमलापुरी ने बताया कि गढ़वा में रामनवमी पर्व पिछले 23 वर्षों से महाराणा प्रताप अखाड़ा आयोजन कर रहा है.
जबकि पिछले पांच वर्षों से अखाड़ा द्वारा झांकी निकाली जा रही है. उन्होंने बताया कि जब से अखाड़ा के लिए रथ का निर्माण होता है, तब से शहर के संघत मुहल्ला निवासी राकेश मालाकार व महाराणा प्रताप अखाड़ा के सदस्यों का योगदान रहता है. सभी सदस्य पिछले एक महीना से झांकी की तैयारी को लेकर लगे हुए हैं.
नवमीं एव दशमी के दिन रथ मुख्य पथ पर भव्य जुलूस के साथ निकाला जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष धीरज कश्यप, विवेक कमलापुरी, कोषाध्यक्ष विक्की जायसवाल, नवनीत कमलापुरी, सदस्य प्रवीण जायसवाल, विशाल जायसवाल, सुनील केसरी, रौनक कुमारी, उत्तम केसरी, विक्की कमलापुरी, अमन कमलापुरी, अतुल जायसवाल, प्रवीण कु मार, अरविंद कुमार, राहुल, रवि आदि का नाम शामिल है.