21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकनिक व संगीत का लुत्फ उठाया

नव वर्ष के स्वागत के लिए उमड़ पड़े लोग गढ़वा : वर्ष 2014 का पहला दिन अधिकतर लोगों ने घर से बाहर निकल कर वनभोज के साथ बिताया. जिले के सभी प्रमुख पर्यटन स्थल एवं नदी तट पर नववर्ष मनानेवालों की काफी भीड़ देखी गयी. यद्यपि इसमें बच्चों एवं युवाओं की ही उपस्थिति अधिक थी. […]

नव वर्ष के स्वागत के लिए उमड़ पड़े लोग

गढ़वा : वर्ष 2014 का पहला दिन अधिकतर लोगों ने घर से बाहर निकल कर वनभोज के साथ बिताया. जिले के सभी प्रमुख पर्यटन स्थल एवं नदी तट पर नववर्ष मनानेवालों की काफी भीड़ देखी गयी.

यद्यपि इसमें बच्चों एवं युवाओं की ही उपस्थिति अधिक थी. जिले के गुरुसिंधु जलप्रपात, सुखलदरी झरना, सतबहिनी झरना, अन्नराज नवाडीह डैम, बंबा डैम, राजा पहाड़ी, पनघटना डैम, बंडा पहाड़ी, नक्षत्र वन जैसे रमणिक स्थलों पर अलग-अलग समूहों में बंट कर लोग वनभोज मना रहे थे.

कई जगह लोग वनभोज के साथ संगीत का आनंद भी ले रहे थे. गढ़वा शहर से सटे कल्याणपुर में शहरवासियों की संख्या ज्यादा थी. कल्याणपुर स्थित दानरो नदी किनारे एवं हेलीपैड के पास लोग स्वयं बनाते-खाते देखे गये. विभिन्न मार्गो में उत्साही युवकों द्वारा हैपी न्यू ईयर लिख कर नये साल का स्वागत किया गया.

इस मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को मोबाइल एवं ग्रिटिंग्स कार्ड के माध्यम से भी नये साल की बधाई दी.

सरकारी कार्यालय प्रभावित रहा: नववर्ष के पहले दिन सरकारी कार्यालयों पर असर देखा गया. कार्यालयों में पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति काफी कम थी. लगभग सभी सरकारी कार्यालय सुनसान पड़े हुए थे.

समाहरणालय स्थित सभी विभागों में यही स्थिति थी. दोपहर बाद उप विकास आयुक्त उमाशंकर प्रसाद, डीसीएलआर सुधीर कुमार गुप्ता अपने-अपने कार्यालय में दिखे. जबकि अन्य विभागों में उपस्थिति बहुत कम थी.

यद्यपि समाहरणालय में आम दिनों की तरह अपना काम लेकर आनेवाले लोगों की भीड़ नहीं थी. इसके कारण कर्मचारी निश्चिंत दिखे. इधर बैंकों में भी उपस्थिति काफी कम थी. सभी बैंक आम दिनों की तरह खुले थे. लेकिन खाताधारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति काफी कम थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें