Advertisement
15 महीने से नहीं मिला मानदेय, रोष
बैठक कर पदाधिकारियों के खिलाफ विरोध जताया गढ़वा : राष्ट्रीय बाल श्रमिक परियोजना द्वारा संचालित गढ़वा जिले के सभी 25 बाल श्रमिक विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षाकर्मियों की बैठक मंगलवार को स्थानीय परियोजना कार्यालय गढ़वा में क्षेत्रीय पदाधिकारी अनंत प्रकाश की अध्यक्षता में हुई. इसमें शिक्षक व शिक्षाकर्मियों ने पिछले 15 महीने से अपनी मानदेय […]
बैठक कर पदाधिकारियों के खिलाफ विरोध जताया
गढ़वा : राष्ट्रीय बाल श्रमिक परियोजना द्वारा संचालित गढ़वा जिले के सभी 25 बाल श्रमिक विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षाकर्मियों की बैठक मंगलवार को स्थानीय परियोजना कार्यालय गढ़वा में क्षेत्रीय पदाधिकारी अनंत प्रकाश की अध्यक्षता में हुई.
इसमें शिक्षक व शिक्षाकर्मियों ने पिछले 15 महीने से अपनी मानदेय का भुगतान लंबित रहने पर काफी क्षोभ व्यक्त किया. बैठक में कहा गया कि एक साल से ऊपर तक मानदेय नहीं मिलने के कारण उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. शिक्षाकर्मियों ने कहा कि उन्होंने मानदेय भुगतान की मांग को लेकर अपने परियोजना निदेशक व गढ़वा उपायुक्त से मिल कर समस्याओं को रखा. लेकिन इसके बाद भी कोई पहल नहीं की गयी.
बैठक में प्रशासनिक पदाधिकारियों पर उनकी समस्याओं को उपेक्षा करने का आरोप लगाया गया. इस मौके पर बाल श्रमिक संघ व शिक्षकेतर संघ गढ़वा के अध्यक्ष रामनाथ राम, सचिव प्रेमचंद राम, कोषाध्यक्ष जमुना राम, रामअवतार सिंह, मुस्ताक खान, पारस सिंह, उमाशंकर राम, रामजी राम, महेश्वर बैठा, विजय राम, बच्चू राम, सोना देवी, सविता देवी, रूपवंती देवी, सुरेंद्र राम, शिव कुमार राम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement