मेराल(गढ़वा) : मेराल प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका व सहायिकाएं अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर लगातार हड़ताल पर हैं. सेविका-सेविकाओं ने शनिवार को भी स्थानीय बाल विकास परियोजना कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया.
इस दौरान उन्होंने सरकार पर उनके आंदोलन को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए रोष व्यक्त किया. इस मौके पर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ की अध्यक्ष विभा रानी ने कहा कि सरकार उन्हें एक अकुशल मजदूर से भी कम मानदेय देती है. अब उन्हें मानदेय नहीं, बल्कि वेतन चाहिए. जबतक उनकी मांगों को सरकार पूरा नहीं करेगी, तबतक वे आंदोलन जारी रखेंगी.
उन्होंने कहा कि तीन अप्रैल को सभी सेविका-सहायिकाएं रांची के लिए प्रस्थान करेंगी और चार अप्रैल को मुख्यमंत्री का घेराव करेंगी. इस मौके पर आशा देवी, उषा देवी, श्यामदुलारी देवी, अनिता पांडेय, कांति देवी, सवारी देवी, सुनीता देवी, जैनुल बीबी, अनिता देवी, तेतरी देवी सहित काफी महिलाएं शामिल थीं.