17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता से निखरता है व्यक्तित्व

गढ़वा : सर्वशिक्षा अभियान गढ़वा की ओर से जिलास्तरीय बाल समागम 2016 का आयोजन सोमवार को स्थानीय रामासाहु आर्यवैदिक उवि के परिसर में किया गया. इसमें जिले के 19 प्रखंडों के 300 विद्यालय से चयनित 494 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. बाल समागम में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के बीच 100 मी, 200 मी की दौड़, […]

गढ़वा : सर्वशिक्षा अभियान गढ़वा की ओर से जिलास्तरीय बाल समागम 2016 का आयोजन सोमवार को स्थानीय रामासाहु आर्यवैदिक उवि के परिसर में किया गया. इसमें जिले के 19 प्रखंडों के 300 विद्यालय से चयनित 494 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
बाल समागम में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के बीच 100 मी, 200 मी की दौड़, जलेबी दौड़, बोरा दौड़ जैसी प्रतियोगिताएं करायी गयी. वहीं माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के बीच 100 मी, 200 मी व 400 मी की दौड़, लंबी व ऊंची कूद के साथ विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता करायी गयी. जिला स्तर पर चयनित बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. बाल समागम प्रतियोगिता का उदघाटन उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में जीत-हार मायने नहीं रखता.
बल्कि हम कितना मेहनत व संघर्ष करते हैं, यह महत्व रखता है. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताएं हमारे व्यक्तित्व को बढ़ाती है. इसे लगातार बनाये रखने की जरूरत है. उन्होंने बच्चों को हमेशा बेहतर करने का प्रयास करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी आवश्यक है.
इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष रेखा चौबे ने कहा कि बच्चों के बीच प्रतियोगिता करा कर उनके अंदर की छुपी प्रतिभा को निखारना काफी सराहनीय कार्य है. इससे गांव व कस्बों में रहनेवाले गरीब बच्चे भी अपनी प्रतिभा की बदौलत आगे बढ़ेंगे. इस मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार ने कहा कि परियोजनाकर्मियों की हड़ताल से बाल समागम प्रतियोगिता विद्यालय स्तर, प्रखंड स्तर व जिला स्तर पर कराना काफी चुनौतीपूर्ण था. लेकिन इसका आयोजन सफलता पूर्वक हो चुका है.
कार्यक्रम में प्रशिक्षु आइएएस सुशांत गौरव, जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन तिवारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें