गढ़वा : भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष चंदन जायसवाल के नेतृत्व में सोमवार को शहर के रंका मोड़ पर राष्ट्रविरोधी ताकतों का पुतला फूंका गया. इस मौके पर उपस्थित भाजपा नेताओं ने राष्ट्रविरोधी ताकत के विरोध में नारे भी लगाये.
पुतला दहन के बाद नगर मंडल अध्यक्ष चंदन जायसवाल ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के देशप्रेम नीतियों के पक्ष में काम करने व देश की एकता व अखंडता को मजबूत करने के लिए किये जा रहे प्रयास से राष्ट्रविरोधी ताकतें बौखला गयी हैं.
इसी का नतीजा है कि ऐसी ताकतें देश में रहने के बावजूद विदेशों का गुणगान कर रहे हैं. ऐसे लोगों को देशवासी किसी भी हाल में नहीं बख्शेंगे. श्री जायसवाल ने कहा कि देश की एकता व अखंडता के लिए देश की जनता हर पल देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी के कदम से कदम मिला कर चलने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में देश ने कई सफलताएं हासिल की.
विश्व के मानस पटल पर देश का नाम मजबूती से स्थापित करने का कार्य किया है. मुट्ठीभर लोग देश को अस्थिर करने में लगे हुए हैं, जिन्हें कभी भी सफलता नहीं मिलनेवाली. इस मौके पर नितेश कुमार, पंकज दुबे, टिंकू गुप्ता, अनिष सिंह, रुपेश शर्मा, राजा सिंह, अरविंद धरदुबे, मुरलीश्याम तिवारी, अभय चौबे सहित कई लोग उपस्थित थे.