Advertisement
निर्धारित दर पर राशन का वितरण करें : बीडीओ
बीडीओ ने सभी डीलरों के साथ बैठक की नगरऊंटारी (गढ़वा) : प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव ने प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक में बीडीअो श्री यादव ने सभी डीलरों को खाद्य सुरक्षा अधिनिमय के तहत छुटे हुए लोगों […]
बीडीओ ने सभी डीलरों के साथ बैठक की
नगरऊंटारी (गढ़वा) : प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव ने प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
बैठक में बीडीअो श्री यादव ने सभी डीलरों को खाद्य सुरक्षा अधिनिमय के तहत छुटे हुए लोगों का फॉर्म 30 जनवरी तक प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जनवितरण प्रणाली द्वारा मिलनेवाला चावल, गेहूं, चीनी, केरोसिन का वितरण लाभुकों के बीच नियमानुसार निर्धारित दर पर निर्धारित मात्रा में वितरण करें तथा प्रत्येक माह के 15 व 25 तारीख चावल दिवस के दिन हर हाल में दुकान खुला रखें. बीडीअो ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिन लाभुकों को दो कार्ड बन गया है. उनका एक कार्ड वापस लौटा दें.
उन्होंने कहा कि आये जिन जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा अनियमितता बरतने की शिकायत लाभुकों द्वारा मिलती है. उन्होंने कहा कि अनियमितता की शिकायत मिलने पर संबंधित डीलर के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह, लेखापाल सुनील तिवारी डीलर दीनदयाल शुक्ल, सुनील राम, फूल कुमारी देवी, सत्येंद्र पांडेय सहित सभी डीलर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement