23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांडी व मझिआंव सब स्टेशन चालू हो

पहल नहीं हुई, तो आंदोलन तेज होगा गढ़वा : अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से बुधवार को विद्युत विभाग गढ़वा परिसर में एकदिवसीय धरना दिया गया. विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अजय कुमार दूबे के नेतृत्व में आयोजित इस धरना के माध्यम से मझिआंव के सकरकोनी एवं कांडी में बने विद्युत पावर सब […]

पहल नहीं हुई, तो आंदोलन तेज होगा
गढ़वा : अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से बुधवार को विद्युत विभाग गढ़वा परिसर में एकदिवसीय धरना दिया गया. विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अजय कुमार दूबे के नेतृत्व में आयोजित इस धरना के माध्यम से मझिआंव के सकरकोनी एवं कांडी में बने विद्युत पावर सब स्टेशन को अविलंब चालू करने तथा मझिआंव, कांडी एवं बरडीहा प्रखंड में विद्युतीकरण कराने की मांग रखी गयी.
इसको लेकर काफी संख्या में धरना पर जुटे कांग्रेसियों ने इसके लिए विद्युत विभाग एवं भाजपा सरकार को दोषी बताया. धरना को संबोधित करते हुए अजय कुमार दुबे ने कहा कि मझिआंव, कांडी एवं बरडीहा प्रखंड के लोग आज भी ढिबरी युग में जीने को मजबूर है. कई वर्षों से विद्युत सब स्टेशन सकरकोनी एवं कांडी में बनकर तैयार है. इसके बावजूद इसे चालू नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनका यह धरना जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार की कुंभकर्णी नींद को तोड़ने के लिए है.
उन्होंने कहा कि अभी वे लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रख रहे हैं. लेकिन यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो कांडी एवं मझिअांव की जनता विद्युत विभाग का एक-एक दरवाजा एवं खिड़की तोड़ कर ले जायेगी. जिसकी जवाबदेही जिला प्रशासन पर होगी. उन्होंने कहा कि उन प्रखंडों की स्थिति यह है कि वहां बिजली के अभाव में मोबाईल चार्ज करना एवं खेती का कार्य आदि सभी ठप हैं.
प्रदेश प्रतिनिधि श्रीकांत तिवारी ने कहा कि जबतक बिजली सभी ग्रामीणों को नियमित रूप से 24 घंटे उपलब्ध नहीं करायी जाती है, बिल का भुगतान नहीं किया जायेगा. धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो आशिक अंसारी ने की.
इस अवसर पर रामवृक्ष यादव, प्रभात कुमार दूबे उर्फ बड़ु दूबे, बबन सिंह, मारूत नंदन द्विवेदी, देवराज उपाध्याय, मृत्युंजय कुमार चौबे, सत्येंद्रनाथ तिवारी, विभूति नारायण दूबे, अरविंद ठाकुर, जलालुद्दीन अंसारी, हरदेव राम, मेदनी सिंह, राजू कुमार आदि ने भी संबोधित किया. धरना स्थल पर पहुंचे कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग ने आश्वासन दिया कि जल्द ही ग्रिड में काम लगा कर उसे चालू कराया जायेगा. धरना का संचालन नवल किशोर तिवारी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें