मेराल (गढ़वा) : गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन ने मेराल प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कर्मचारी उपस्थिति पंजी की जांच की.
इस दौरान पाया गया कि पंचायत सेवक बृजनंदन राम अपनी हाजिरी बनाकर गायब है. यद्यपि एसडीओ के आने के बाद वे भोजन करने का बहाना बनाकर एसडीओ के सामने उपस्थित हुए. इसी तरह सहायक मीरा वर्मा की नौ दिसंबर को 16 दिन की छुट्टी समाप्त होने के बाद भी बीडीओ द्वारा नौ से 12 दिसंबर तक की छुट्टी स्वीकृत की गयी है.
इसी तरह अंचल के पत्र पंजी की भी जांच की गयी. इसमें आमदनी व खर्च का हिसाब नहीं दिखाये जाने पर सहायक अखिलेश कुमार से पूछताछ की गयी. एसडीओ ने प्रधान सहायक अखिलेश कुमार, सहायक सह नाजिर सुनील कुमार एवं पंचायत सेवक बृजनंदन राम को कारण बताओ नोटिस देने की बात कही.
एसडीओ ने कहा कि बीडीओ द्वारा किस परिस्थिति में सभी 16 सीएल समाप्त होने के बाद भी तीन दिन की और छुट्टी मीरा वर्मा को दी गयी, इसकी जांच होगी. यह गंभीर मामला है. इसके पूर्व एसडीओ ने ग्राम्य अभियंत्रण संगठन द्वारा डंडई-मेराल पथ निर्माण की जांच की गयी. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान तीन जगहों से इसका नमूना लिया गया है. इसकी गुणवत्ता की जांच के लिए क्वालिटी कंट्रोल प्रयोगशाला में मेदिनीनगर भेजा जायेगा. जांच के बाद संबंधित संवेदक पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर विभाग के अभियंता एवं संवेदक के प्रतिनिधि उपस्थित थे.