गढ़वा : मेराल प्रखंड के करकोमा गांव के दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने शनिवार को गढ़वा पुलिस अधीक्षक से मिल कर रंजना हत्याकांड मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देते हुए कहा गया है कि इस हत्याकांड के अपराधी को पुलिस द्वारा अभी तक नहीं पकड़े जाने से अपराधी का मनोबल बढ़ गया है. इस घटनाक्रम से इतना दहशत है कि गांव के विद्यार्थी विद्यालय जाने में भी डर रहे हैं. विशेष कर गांव से मेराल उच्च विद्यालय में पढ़ने जानेवाली छात्राएं भयवश विद्यालय जाना छोड़ दी है.
उन्होंने कहा कि रंजना नामधारी कॉलेज में इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष की छात्र थी, जिसकी हत्या कर उसके शव को कुएं में डाल दिया गया था. उन्होंने एसपी से अपराधी के शीघ्र गिरफ्तार करने व पूरे घटना की स्पष्ट जांच कर इसका खुलासा करने की मांग की.
आवेदन पर हस्ताक्षर करनेवालों में राधेश्याम तिवारी, विजयकांत तिवारी, मनमोहन तिवारी, कृष्णकांत तिवारी, बाल्मिकी चौबे, विनोद, गौरीशंकर तिवारी, अनिल, वाचसपति तिवारी, जयराम तिवारी, ब्रह्मदेव तिवारी, रामलखन तिवारी आदि शामिल हैं.