भवनाथपुर(गढ़वा) : भवनाथपुर, केतार व खरौंधी प्रखंड में पिछले दो दशक से सीमेंट की कालाबाजारी धड़ल्ले से की जा रही है, जिसके कारण सरकार को लगभग 48 लाख रुपये प्रतिवर्ष राजस्व का नुकसान हो रहा है.
विदित हो कि इन तीनों प्रखंडों में 12 सीमेंट के व्यवसायी हैं. इनमें भवनाथपुर में छह, केतार व खरौंधी में तीन-तीन सीमेंट के व्यवसायी हैं. इनके द्वारा भवनाथपुर में प्रतिमाह लगभग 4000, खरौंधी में लगभग 24 हजार व केतार में लगभग 6000 बैग सीमेंट का बिक्री किया जाता है.
इनमें से कुछ व्यवसायियों द्वारा वैट बचाने के लिए समीपवर्ती राज्य छत्तीसगढ़ व उत्तर प्रदेश से सीमेंट लाकर यहां के बाजारों में बेचा जाता है. उल्लेखनीय है कि झारखंड राज्य में एक बैग सीमेंट पर 4.50 रुपये वैट देना पड़ता है, जिसके कारण प्रतिवर्ष कालाबाजारियों द्वारा लगभग 48 लाख रुपये के वैट की चोरी की जाती है.
काला बाजारी करने वाले व्यवसायियों को लगभग 13 रुपये प्रति बैग की अतिरिक्त बचत होती है. दूसरे प्रदेशों से सीमेंट लाने पर उन्हें वैट से छुटकारा मिल जाता है. पांच दिन पूर्व ऐसे ही एक ट्रक सीमेंट को पुलिस ने पकड़ा था, जिसे बाद में छोड़ दिया गया. यहां के बाजारों में बिड़ला गोल्ड, प्रिज्म, अल्ट्रा टेक, लाफार्ज आदि सीमेंट की बिक्री की जाती है.