18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी जिप सदस्यों को मिला अंगरक्षक

गढ़वा : गढ़वा जिले से नवनिर्वाचित सभी जिला परिषद् सदस्यों को एक-एक अंगरक्षक उपलब्ध कराये जायेंगे. जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव में जिप सदस्यों को मिल रही धमकी व उन्हें जिले से बाहर ले जाने की खबरों के बाद यह कदम उठाया गया है. इसको लेकर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा […]

गढ़वा : गढ़वा जिले से नवनिर्वाचित सभी जिला परिषद् सदस्यों को एक-एक अंगरक्षक उपलब्ध कराये जायेंगे. जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव में जिप सदस्यों को मिल रही धमकी व उन्हें जिले से बाहर ले जाने की खबरों के बाद यह कदम उठाया गया है. इसको लेकर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने गुरुवार को जिप सदस्यों के साथ बैठक की.
समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक भी उपस्थित थे. बैठक में उपायुक्त श्रीमती अरोड़ा ने कहा कि चुनाव को पूरी तरह से पारदर्शी व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराया जायेगा. इसमें यदि किसी का भयादोहन कर वोट लेने का प्रयास करने की सूचना आती है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
इस अवसर पर एसपी श्री आलोक ने कहा कि सबों के सहयोग से जिस तरह से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है, उसी तरह अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा. उन्होंने कहा कि प्रलोभन व खरीद-फरोख्त की सूचनाएं आ रही हैं, इसमें सत्यता पायी गयी, तो संलिप्त लोगों पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. एसपी श्रीआलोक ने कहा कि चुनाव तक सबों को एक-एक अंगरक्षक उपलब्ध कराये जा रहे हैं, जो उनकी सुरक्षा करेंगे. बैठक में 25 में से 15 जिप सदस्यों के ही उपस्थित रहने पर एसपी ने पत्रकारों को बताया कि जो जिप सदस्य नहीं आ सके हैं, वे व्यक्तिगत कारणों से नहीं आ सके हैं.
उसे दूसरे रूप में लेने की जरूरत नहीं है. इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमेरिकन रविदास ने उपस्थित जिप सदस्यों को 13 जनवरी को संपन्न होनेवाले चुनाव के सभी पहलुओं की जानकारी देते हुए मिनट-टू-मिनट तय कार्यक्रम से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि पहले अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे, उसके पश्चात उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराये जायेंगे. इसी दिन सभी को शपथ भी दिलायी जायेगी. इस मौके पर उपविकास आयुक्त श्रीराम तिवारी, अपर समाहर्ता संजय कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें