18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रखेंगे योजनाओं पर नजर

जिले के सभी प्रखंडों में एक-एक वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये जायेंगे गढ़वा : जिले के सभी प्रखंडों में चल रहे विकास कार्यों की मॉनेटरिंग के लिए एक-एक वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. उपायुक्त नेहा अरोड़ा ने शनिवार को जिले भर के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने उन्होंने कहा कि योजनाएं […]

जिले के सभी प्रखंडों में एक-एक वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये जायेंगे
गढ़वा : जिले के सभी प्रखंडों में चल रहे विकास कार्यों की मॉनेटरिंग के लिए एक-एक वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. उपायुक्त नेहा अरोड़ा ने शनिवार को जिले भर के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में उन्होंने उन्होंने कहा कि योजनाएं सही समय पर पूर्ण होनी चाहिए तथा उसकी गुणवक्ता बनी रहे, इसके लिए के लिए नियमित मॉनेटरिंग होनी चाहिए. उन्होंने सभी प्रखंडों (डंडा को छोड़कर) में वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने के निर्देश दिये. प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी आंगनबाड़ी केंद्र, जविप्र, विद्यालय सहित अन्य कंस्ट्रक्शन कार्यों की निगरानी करेंगे. इसको लेकर प्रत्येक सप्ताह शनिवार को वरीय पदाधिकारियों के साथ संघ्या चार बजे से बैठक भी की जायेगी, जिसमें उक्त सप्ताह में किये गये कार्यों की रिपोर्ट ली जायेगी तथा उस अनुरूप कार्रवाई की जायेगी.
उपायुक्त श्रीमती अरोड़ा ने अधिकारियों को इस बात के विशेष निर्देश दिये कि जनवितरण प्रणाली की दुकानों से उठाव के अनुरूप खाद्यान्न व केरोसिन ग्रामीणों को मिले. 15 व 25 तारीख चावल दिवस के दिन चावल का नियमित वितरण हो. साथ ही विद्यालय नियमित रूप से खुले और सभी शिक्षक समय पर विद्यालय आकर बच्चों को बढ़ायें.
उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही या कोताही नजर आयी, तो वे कार्रवाई करेंगी. बैठक में उपविकास आयुक्त श्रीराम तिवारी, जिला योजना पदाधिकार अरुण कुमार द्विवेदी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शशिनाथ चौबे, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी डॉ सुभाष सिंह, समाज कल्याण पदाधिकारी डीएन सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें