विशुनपुरा में 54 लाख व बुल्का में 1.20 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क
गढ़वा : भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विशुनपुरा व बुल्का गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत 1.74 करोड़ की लागत से दो सड़क का शिलान्यास सांसद कामेश्वर बैठा व क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव ने संयुक्त रूप से किया.
विशुनपुरा मुख्यपथ से महुली कला गांव तक 54 लाख व बुल्का गांव में 1.20 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाली सड़क के शिलान्यास के बाद महुली गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए सांसद कामेश्वर बैठा ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना हर गांव को पंचायत से व पंचायत को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने के तहत यहां पर सड़क का शिलान्यास किया गया.
श्री बैठा ने कहा कि वे बीते ढाई वर्ष में पलामू संसदीय क्षेत्र में विकास की गति को बढ़ाने का काम किये हैं. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि पलामू प्रमंडल में बंद पड़े खदान व कारखाना को चालू कराना. इसके लिए झारखंड राज्य खनिज बोर्ड के चेयरमैन विदेश सिंह से बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि पलामू को बदहाल करने में झारखंड के पूर्व की सरकार का योगदान रहा है. आज पलामू में बाबूलाल मरांडी और सुदेश महतो आकर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं.
क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि उनकी प्राथमिकता भवनाथपुर में पावर प्लांट को स्थापित करना है. इसके लग जाने से क्षेत्र से पलायन की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. श्री देव ने कहा कि प्रखंड के संध्या गांव की सड़क शीघ्र बनेगी. साथ ही बायीं बांकी नहर के मरम्मत के लिये विधानसभा में आवाज उठाया था. 13वें वित्त आयोग की राशि से उसके जीर्णोद्धार का आश्वासन दिया गया है.
उन्होंने कहा कि महदेइया सब स्टेशन का उदघाटन राज्य के ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह शीघ्र करेंगे. पहले लोगों को दो घंटा बिजली नहीं मिलती थी, अब 18 से 20 घंटा बिजली मिल रही है. मार्च तक गढ़वा जिला को भी हटिया ग्रिड से जोड़ दिया जायेगा.
कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम पांडेय ने किया. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि विजय राम, फूजैल अहमद, संजय गुप्ता, मुखिया उदय सिंह, बालकृ ष्ण सिंह, वेंकटेश प्रताप देव, धर्मेद्र सिंह, मानिक सिंह, हरिनंद पांडेय, सुरेश भंडारी, भरदुल चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे.