नगरऊंटारी (गढ़वा) : रमना प्रखंड अंतर्गत बहियारखुर्द पंचायत के ग्रामीणों ने महामहिम राज्यपाल को आवेदन प्रेषित कर पंचायत के मुखिया त्रिवेणी राम पर मनमानी करने व सरकारी नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग किया है.
महामहिम राज्यपाल को प्रेषित आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि मुखिया द्वारा सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है. 13 वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि से पंचायत कार्यालय के लिए कंप्यूटर, गोदरेज, टेबल, कुरसी व पंखा आदि का क्रय लोकल एजेंसी से किया गया है. वार्डो में लगाये जाने वाले सोलर लाइट की खरीद उत्तर प्रदेश के डाला से करने का प्रयास किया जा रहा है, जो घटिया किस्म का है.
मुखिया द्वारा इंदिरा आवास तथा बीपीएल में अनियमितता बरतने का आरोप उन्होंने लगाया है. ग्रामीणों ने इस आशय की प्रति जिले के उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी रमना को भी दिया है. आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में वार्ड सदस्य बिमली देवी, गुड़िया देवी, रेखा देवी, ग्रामीण कुलदीप पासवान, मनदीप पासवान, मनोज राम, बबन राम, महेंद्र राम, मनोज पाल, सुनीता देवी सहित 106 ग्रामीणों का नाम शामिल है.