18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन सूत्री मांगों को लेकर विद्युतकर्मियों का धरना

गढ़वा : झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ की जिला इकाई की ओर से गुरुवार को विद्युत विभाग कार्यालय पर धरना दिया गया. धरना में काफी संख्या में मानव दिवसकर्मी उपस्थित थे. धरना की अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने की. धरना को संबोधित करते हुए संजय कुमार सिंह ने कहा कि उनके मानदेय […]

गढ़वा : झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ की जिला इकाई की ओर से गुरुवार को विद्युत विभाग कार्यालय पर धरना दिया गया. धरना में काफी संख्या में मानव दिवसकर्मी उपस्थित थे.

धरना की अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने की. धरना को संबोधित करते हुए संजय कुमार सिंह ने कहा कि उनके मानदेय का एरियर भुगतान बार-बार आश्वासन दिये जाने के बावजूद नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर कई बार संबंधित पदाधिकारियों के साथ उनकी वार्ता हुई थी. लेकिन हर बार ठगने का काम किया गया है.

उन्होंने कहा कि उनकी मांगों में इपीएफ की कटौती का भुगतान करने, इएसआइ कार्ड बनवाने व सामूहिक बीमा करना शामिल है. जब तक इस पर लिखित आश्वासन नहीं दिया जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. धरना के दौरान महाप्रबंधक सह मुख्य मुख्य अभियंता विद्युतापूर्ति क्षेत्र मेदनीनगर के साथ आंदोलनकारियों की दूरभाष पर वार्ता हुई. इसके पश्चात सहायक विद्युत अभियंता गढ़वा-1 ने लिखित रूप से आश्वासन दिया. इसके पश्चात धरना समाप्त किया गया.

उपाध्यक्ष श्रीसिंह ने कहा कि यदि दो जनवरी तक उनकी मांगों को आश्वासन अनुरूप पूरा नहीं किया गया, तो सभी मानव दिवसकर्मी अनशन पर चले जायेंगे. इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा रामस्नेह प्रसाद, लालदेव सिंह, रविंद्र प्रसाद, हरि राम, रामप्रवेश महतो, यमुना विश्वकर्मा, किशुन राम, प्रेम महतो, रत्नेश शुक्ला, कुंजबिहारी लाल, पवन कुमार, जीतेंद्र कुमार, मंतोष पटेल, सुशील पटेल, शमसाद खां, मुकेशधर दुबे, अंतिम कुमार, मोहीदी खां, रामसजीत विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें