18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीसी प्रत्याशी ने की पुनर्मतगणना की मांग

गढ़वा : बरडीहा प्रखंड के जतरो बंजारी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी युगेश्वर राम ने निर्वाची पदाधिकारी पर मतगणना के दौरान हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में प्रत्याशी श्री राम ने अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी व राज्य निर्वाचन आयोग को अलग-अलग आवेदन देते हुए इसकी शिकायत की है. इसमें […]

गढ़वा : बरडीहा प्रखंड के जतरो बंजारी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी युगेश्वर राम ने निर्वाची पदाधिकारी पर मतगणना के दौरान हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में प्रत्याशी श्री राम ने अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी व राज्य निर्वाचन आयोग को अलग-अलग आवेदन देते हुए इसकी शिकायत की है.
इसमें उसने कहा है कि मतगणना के दौरान उन्हें 666 मत प्राप्त हुआ था, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी घूरन रजवार को 590 मत मिले थे. मतगणना स्थल से इसकी घोषणा भी कर दी गयी. लेकिन प्रमाण पत्र देने के दौरान निर्वाची पदाधिकारी ने मास्टर चार्ट पर अंकित मतगणना में हेराफेरी करते हुए उनके टेबल संख्या एक में 47 की जगह 31 मत कर दिया गया. इसी तरह टेबल नौ में 47 की जगह 36 तथा टेबल 10 में 87 की जगह 32 कर दिया गया है.
उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग से इसमें हस्तक्षेप करते हुए पुर्नमतगणना कर उन्हें जीत का प्रमाण पत्र देने की मांग की है. प्रत्याशी युगेश्वर राम ने चेतावनी दी है कि यदि पुर्नमतगणना कर उन्हें जीत का प्रमाण पत्र नहीं दिया जाता है, तो वे इसके विरुद्ध आमरन-अनशन करने के लिए विवश होंगे. जरूरत पड़ने पर इस मुद्दे को न्यायालय में भी ले जायेंगे. इस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जीत का प्रमाण पत्र देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें