Advertisement
सिलिदाग का चहुंमुखी विकास होगा: नीतू सिंह
रमना(गढ़वा) : रमना प्रखंड के सिलिदाग पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया नीतू सिंह ने मंगलवार को पंचायत सचिवालय में एक शोकसभा कर सिलिदाग निवासी रवींद्र सिंह के 20वर्षीय पुत्र विक्की सिंह की सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन के बाद दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि […]
रमना(गढ़वा) : रमना प्रखंड के सिलिदाग पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया नीतू सिंह ने मंगलवार को पंचायत सचिवालय में एक शोकसभा कर सिलिदाग निवासी रवींद्र सिंह के 20वर्षीय पुत्र विक्की सिंह की सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन के बाद दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि विक्की सिंह के निधन से पंचायत ही नहीं, पूरा प्रखंड शोकाकुल है. उनका निधन परिवार व समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. इसे भरना आसान नहीं होगा. विदित हो कि नीतू सिंह इस पंचायत से दुबारा मुखिया चुनी गयी है.
दुबारा मुखिया जाने पर उन्होंने पंचायतवासियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि अधूरे रह गये कामों को पूरा किया जायेगा. इस मौके पर मुखिया के पति राजा सिंह, छोटू सिंह, आलोक सिंह, पंकज सिंह, राकेश सिंह, दीपक सिंह, संत सिंह, जसमुद्दीन खलीफा, नौसत खलीफा, बबलू खलीफा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement