Advertisement
मतगणना कड़ी सुरक्षा में होगी : उपायुक्त
गढ़वा : शनिवार से शुरू हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने बताया कि मतगणना को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से पूरा किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिले के सभी 189 पंचायतों के 2448 बूथों पर […]
गढ़वा : शनिवार से शुरू हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने बताया कि मतगणना को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से पूरा किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि जिले के सभी 189 पंचायतों के 2448 बूथों पर खड़े 8894 प्रत्याशियों के लिए मतगणना होगी. उन्होंने बताया कि रंका, नगरऊंटारी व गढ़वा अनुमंडल मुख्यालय पर उनसे संबंधित बूथों के मतों की गिनती एक साथ शुरू की जायेगी.
उपायुक्त ने दावा किया कि तीन दिन में मतगणना पूर्ण करा ली जायेगी. लेकिन यदि जरूरत पड़ी, तो चौथे दिन भी मतगणना होगी. उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे बूथों की मतगणना पूरी होगी, उसी अनुसार निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण भी संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी. बिना पहचान पत्र के किसी भी कर्मी, प्रत्याशियों के एजेंट आदि को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी मतगणना स्थल की ओर जानेवाले मार्गों पर आवागमन पर विशेष नजर रखी जायेगी.
आसपास में धारा 144 लागू रहेगी. पत्रकार वार्ता में उपायुक्त ने बताया कि गढ़वा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति मतगणना स्थल तक मतगणनाकर्मियों को लाने के लिए विशेष वाहन की व्यवस्था की गयी है. जो संबंधित प्रखंड मुख्यालयों से ही कर्मियों को लेकर मतगणना स्थल तक आयेगी.
उन्होंने बताया कि सभी प्रखंड मुख्यालयों से मतगणना कर्मियों को अनुमंडल मुख्यालय तक लाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गयी है. उपायुक्त ने बताया कि मतगणना हॉल के अंदर व बाहर की सुरक्षा के लिए दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावे प्रखंड मुख्यालय में भी किसी अराजक स्थिति से निबटने के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement