Advertisement
भेजा 1.65 अरब का बिजली बिल
भवनाथपुर(गढ़वा) : भवनाथपुर स्थित सेल आरएमडी प्रबंधन को बिजली बोर्ड ने 1.65 अरब रुपये का बकाया बिजली बिल भेज कर नाेटिस जारी किया है. वहीं सेल प्रबंधन के पदाधिकारियों ने कहा है कि मामला कोर्ट में लंबित है. समाचार के अनुसार, वर्ष 1978 में सेल की स्थापना के बाद यहां एचटी (इाइटेंशन) लाया गया था. […]
भवनाथपुर(गढ़वा) : भवनाथपुर स्थित सेल आरएमडी प्रबंधन को बिजली बोर्ड ने 1.65 अरब रुपये का बकाया बिजली बिल भेज कर नाेटिस जारी किया है. वहीं सेल प्रबंधन के पदाधिकारियों ने कहा है कि मामला कोर्ट में लंबित है.
समाचार के अनुसार, वर्ष 1978 में सेल की स्थापना के बाद यहां एचटी (इाइटेंशन) लाया गया था. उस वक्त सेल प्रबंधन के द्वारा बिजली बोर्ड को प्रति माह में 22 लाख रुपये राजस्व दिया जाता था. इसके लिए बिजली बोर्ड द्वारा एनर्जी मीटर लगाया गया था, जिससे रिकॉर्ड दर्ज किया जाता था. बाद में सेल प्रबंधन ने कहा कि एनर्जी मीटर सही नहीं है.
वर्ष 1990 में वरीय विद्युत प्रबंधन एके आईंज ने एनर्जी मीटर की गलत रीडिंग को पकड़ा था. इसे बिजली बोर्ड के तत्कालीन अधिकारियों ने स्वीकार भी किया था. वर्ष 1983-84 में बिजली बोर्ड का सेल पर 96 लाख रुपये बकाया था, जिसे सेल गलत मानता था. वही 96 लाख रुपये अब डीपीएस (डेवलपमेंट सरचार्ज) सहित ब्याज व एरियर मिला कर 1.65 अरब रुपये हो गया है.इसकोलेकर मामला वर्ष 1984 से हाइकोर्ट में चल रहा है.
बिजली बोर्ड पर ही बाकी : राजीव रंजन
सेल आरएमडी माइंस के विद्युत प्रबंधक राजीव रंजन ने कहा : बिजली विभाग की गड़बड़ी के कारण गलत मीटर रीडिंग दिखा कर वर्ष 1984 से ही पैसे की मांग की जाती रही है. मामला हाइकोर्ट में चल रहा है. फैसले का इंतजार है. सेल आरएमडी का ही पैसा बिजली विभाग पर निकलता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement