Advertisement
मतगणना में पारदर्शी तरीका अपनायें
गढ़वा : 19 दिसंबर से शुरू हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण शिविर में जिले के सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी व मतदान में शामिल कर्मियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर संबोधित उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने कहा कि […]
गढ़वा : 19 दिसंबर से शुरू हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण शिविर में जिले के सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी व मतदान में शामिल कर्मियों ने हिस्सा लिया.
इस अवसर पर संबोधित उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने कहा कि जिस तरह से मतदान का कार्य शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढ़ंग से संपन्न हुआ है, उसी तरह से मतगणना के कार्य को भी विवाद रहित, पारदर्शी व निष्पक्ष ढ़ंग से संपन्न करायें. उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे लोगों को अंगुली उठाने का मौका मिले. उन्होंने कहा कि मतगणना 19 दिसंबर को शुरू होगी, जो कम से कम तीन दिन तक चलेगी.
सुबह आठ से शाम आठ बजे तक मतगणना होगी : 19 दिसंबर से अनुमंडलवार मतगणना होगी. मतगणना के लिए सुबह आठ बजे से कर्मी मतगणना हॉल में प्रवेश करेंगे और शाम के आठ बजे तक मतगणना करेंगे. प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि तीनों अनुमंडलों को मिला कर 380 टेबल बनाये गये हैं, जहां प्रत्येक टेबल पर तीन-तीन कर्मी लगाये जायेंगे.
इसमें एक पर्यवेक्षक व दो कर्मी शामिल हैं. इसके अलावा वज्रगृह से बैलेट बॉक्स निकालने, पहुंचाने व कंप्यूटर पर काम करने के लिए अलग से कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. मतगणना के लिए टेबल का गठन प्रखंड के अनुसार किये गये हैं. बड़े प्रखंडों में टेबलों की संख्या बढ़ा दी गयी है.
तीन दिन तक चलेगा मतगणना : 19 दिसंबर से शुरू किया गया मतगणना का कार्य तीन दिन तक चलेगा.इसके लिए प्रखंडवार टेबल बनाये गये हैं. प्रशासनिक तैयारी के अनुसार गढ़वा में सर्वाधिक 21 टेबल बनाये गये हैं, जहां 15 चक्र में मतगणना का कार्य पूरा होगा. इसी तरह मेराल के 19 टेबलों पर 14 चक्र, डंडा के नौ टेबल पर चार चक्र, कांडी के 17 टेबल पर 10 चक्र, बरडीहा के 15 टेबल पर पांच चक्र, मझिआंव के 13 टेबल पर आठ चक्र, डंडई के 16 टेबल पर आठ चक्र, भंडरिया के 14 टेबल पर छह चक्र, रमकंडा के 15 टेबल पर छह चक्र, बड़गड़ के 13 टेबल पर चार चक्र, रंका के 14 टेबल पर 13 चक्र, चिनिया के 10 टेबल पर आठ चक्र, बिशुनपुरा के 13 टेबल पर पांच चक्र, भवनाथपुर के 18 टेबल पर 10 चक्र, नगरऊंटारी के 14 टेबल पर 10 चक्र, रमना के 14 टेबल पर 10 चक्र, केतार के 13 टेबल पर आठ चक्र, खरौंधी के 12 टेबल पर नौ चक्र, धुरकी के 14 टेबल पर आठ चक्र, सगमा के छह टेबल पर 10 चक्र की मतगणना होगी. इस सारी प्रक्रिया में कम से कम तीन दिन का समय लगेगा. चक्र के अनुसार पहले, दूसरे और तीसरे दिन कौन-कौन से बूथों की गणना होगी, इसके लिये योजना बना ली गयी है. बताया गया कि वार्ड पार्षद के प्रत्याशियों की गणना पहले दिन ही हो जायेगी और उन्हें उसी दिन प्रमाण पत्र भी मिल जायेंगे. लेकिन मुखिया व पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशियों को दो दिन तथा जिला परिषद सदस्य प्रत्याशियों को तीन दिन तक रुकना पड़ सकता है.
जीत के साथ ही मिलेगा प्रमाण पत्र : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना के बाद जीत की घोषणा होते ही कर्मियों के बीच संबंधित पद के निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण कर दिया जायेगा.
जिस रंग का बैलेट पत्र प्रत्याशियों का था, उसी रंग का प्रमाण पत्र भी उन्हें मिलेगा. वार्ड पार्षद के विजेता को सफेद, जिला परिषद विजेता को पीला, पंचायत समिति सदस्य विजेता को हल्का हरा एवं मुखिया के विजेता को गुलाबी रंग का प्रमाण पत्र दिया जायेगा. जरूरत के अनुरूप प्रमाण पत्र भी प्रशासन ने छपवा लिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement