मझिआंव : मझिआंव प्रखंड में शनिवार को हुए पंचायत चुनाव में 73 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. छिटफुट घटनाओं को छोड़ कर प्रखंड के सभी क्षेत्रोंं में पूरी तरह से शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न हो गया. विदित हो कि इस प्रखंड में कुल 33128 मतदाता हैं.
इनमें से 73 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया. इस प्रखंड से जिला परिषद सदस्य के एक, पंचायत समिति सदस्य(बीडीसी)के 11, मुखिया के नौ और वार्ड सदस्य के 104 सीट हैं. कुल 104 बूथों में से मात्र तीन बूथ सामान्य थे. जबकि 69 बूथों को संवेदनशील तथा 32 बूथों को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया था.
इन बूथों पर जिला पुलिस एवं झारखंड आर्म्स बल के साथ सीआरपीएफ के जवानों को भी तैनात किया गया था. साथ ही सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस बल गश्त कर रही थी. चुनाव के दौरान गढ़वा उपायुक्त ए मुत्थु कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने स्वयं सुरक्षा व्यवस्था और चुनाव का जायजा लिया. चुनाव संपन्न होने के बाद अब इन सीटों पर जीत किसकी होती है, इसके लिए अभी 19 दिसंबर तक इंतजार करना होगा.