700 मरीजों का आंख का सफल ऑपरेशनलायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल के मोतियाबिंद शिविर का समापन 21 नवंबर से ही चल रहा था ऑपरेशन शिविर 2जीडब्ल्यूपीएच 21- समापन के मौके पर मरीज, चिकित्सक व लायंस सदस्य गढ़वा. लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल द्वारा आयोजित नि:शुल्क मोतियाबिंद शिविर का समापन बुधवार को किया गया. शिविर में 700 मोतियाबिंद के मरीजों का सफल लेंस प्रत्यारोपण किया गया. लायंस विशाल के अध्यक्ष उमाशंकर श्रीवास्तव ने बताया कि 21 नवंबर से नि:शुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन सदर अस्पताल में किया गया था. सभी के सहयोग से आयोजन पूरी तरह से सफल रहा. उन्होंने कहा कि शिविर में कटक के चिकित्सक डॉ विश्वजीत डे, डॉ रोहित मैडके, डॉ गायत्री कानूनगो, डॉ बी मयूरी, टीम मैनेजर श्रीधर नायक, सुकन दास, सुधांशु पटनायक, सुधीर ढैल, बीरबर दास, अभिषेक गांगुली, जजाती केसरी दास, अनिता साहू, चिन्मय दास, अरुंधति पॉल, बबीता सेट्ठी, अर्चना बेहरा, मीरा नायक, निरंजन नायक, दामोदर गोपे, पूरनो नायक की टीम द्वारा मरीजों का लेंस प्रत्यारोपण किया गया. शिविर को सफल बनाने में लायंस के देवानंद शर्मा, राजमणि प्रसाद, शिवाजी श्रीवास्तव, सुशील कुमार केसरी, बीएम प्रसाद, संतोष कुमार कश्यप, नंदलाल प्रसाद, संजय सोनी, ओमप्रकाश कश्यप, डॉ एसके विश्वकर्मा, विजय कुमार, डॉ दीपक विश्वास, एसपी सिन्हा, डॉ जेपी सिंह, डॉ एनके रजक, डॉ आरएनएस दिवाकर, डॉ यासीन अंसारी, डॉ यूएन वर्णवाल, सतीश प्रसाद गुप्ता, रघुवीर प्रसाद, जोखू प्रसाद, पैतरूस मिंज, अनिल कुमार शर्मा, सफदर अली खान, सुशील केसरी, आनंद कुमार बाबू, प्रशांत कश्यप आदि का नाम शामिल है. विदित हो कि लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल के द्वारा पिछले कई वर्षों से गढ़वा में मोतियाबिंद का नि:शुल्क लेंस प्रत्यारोपण का आयोजन किया जाता रहा है. शिविर में वैसे लोग जो पैसे के अभाव में बड़े अस्पतालों में जाकर अपने आंखों का ऑपरेशन नहीं करा सकते, वैसे लोग इस शिविर का लाभ उठाते हैं.
BREAKING NEWS
700 मरीजों का आंख का सफल ऑपरेशन
700 मरीजों का आंख का सफल ऑपरेशनलायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल के मोतियाबिंद शिविर का समापन 21 नवंबर से ही चल रहा था ऑपरेशन शिविर 2जीडब्ल्यूपीएच 21- समापन के मौके पर मरीज, चिकित्सक व लायंस सदस्य गढ़वा. लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल द्वारा आयोजित नि:शुल्क मोतियाबिंद शिविर का समापन बुधवार को किया गया. शिविर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement