– विनोद पाठक –
– कैसे होगा विकास
– 100 दिन चले ढाई कोस की कहावत चरितार्थ हो रही है
– सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क की स्थिति दयनीय
गढ़वा : झारखंड राज्य का गठन होने के 13 साल बाद भी गढ़वा जिला बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है. यद्यपि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि 13 वर्षो में गढ़वा जिले का विकास नहीं हुआ, लेकिन यह 100 दिन चले ढाई कोस वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है.
विकास कार्यक्रम में अधिकांशत: रुटीन वर्क के ही विकास योजनाएं क्रियान्वित की गयी. जबकि यहां की बुनियादी समस्याएं आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई है.