21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग…भयमुक्त माहौल में होगा चुनाव : एसपी

ग…भयमुक्त माहौल में होगा चुनाव : एसपीस्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते एसपी व एसडीपीअोनगरऊंटारी (गढ़वा). जिले के पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने मतदान के एक दिन पूर्व शुक्रवार को प्लस टू हाइस्कूल में बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार को आवश्यक निर्देश दिया. निरीक्षण के […]

ग…भयमुक्त माहौल में होगा चुनाव : एसपीस्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते एसपी व एसडीपीअोनगरऊंटारी (गढ़वा). जिले के पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने मतदान के एक दिन पूर्व शुक्रवार को प्लस टू हाइस्कूल में बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार को आवश्यक निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद एसपी ने बताया कि भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में सीआरपीएफ, आइआरबी, जैप, सैप, जिला पुलिस बल व गृह रक्षा वाहिनी के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. एसपी ने बताया कि अति संवेदनशील, मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ व आइआरबी के जवानों को लगाया जायेगा. उन्होंने स्ट्रांग रूम के चारों ओर चार मोरचा बनाने का निर्देश दिया, ताकि स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा सके. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सीआरपीएफ के जवान प्रत्येक प्रखंडों में मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पूरे दिन गश्त लगायेंगे ताकि असामाजिक तत्वों व अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के मॉनीटरिंग का जिम्मा एसडीपीओ मनीष कुमार सौंपा. एसपी ने किसी तरह की गड़बड़ी होने पर तुरंत सूचना देने की बात कही. उन्होंने सीआरपीएफ के जवानों के साथ पुलिस अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति का भी आदेश दिया. उन्होंने वंशीधर मंदिर के सुरक्षा के लिए चौकस रहने का भी निर्देश दिया. मौके पर थाना प्रभारी चंद्रमणि भारती भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें