11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया के तीन प्रत्याशी का नामांकन रद्द

मुखिया के तीन प्रत्याशी का नामांकन रद्द रंका(गढ़वा). रंका प्रखंड में कुल 114 मुखिया पद के प्रत्याशी में से तीन प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया है. इनमें कटरा पंचायत की गीता देवी, चुतरू के नीलू प्रवीण तथा तमगेकला पंचायत के विजय सिंह का नाम शामिल हैं. वहीं वार्ड पार्षद के लिये कुल 436 […]

मुखिया के तीन प्रत्याशी का नामांकन रद्द रंका(गढ़वा). रंका प्रखंड में कुल 114 मुखिया पद के प्रत्याशी में से तीन प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया है. इनमें कटरा पंचायत की गीता देवी, चुतरू के नीलू प्रवीण तथा तमगेकला पंचायत के विजय सिंह का नाम शामिल हैं. वहीं वार्ड पार्षद के लिये कुल 436 में से 23 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. इनमें चुटिया वार्ड पांच के राजमति देवी, चुतरू के वार्ड पांच के अमृता देवी, कटरा के वार्ड नौ की लीलावती देवी, सिरोईखुर्द पंचायत के वार्ड दो रामबली उरांव, वार्ड छह के राजकली देवी, वार्ड नौ के हीरामती देवी, दुधवल पंचायत के वार्ड आठ के पतिया देवी, वार्ड 13 के मंती देवी व शिवकु मारी देवी, रंका कला पंचायत के वार्ड सात के पूनम देवी, वार्ड 11 के उर्मिला देवी, खरडीहा पंचायत के वार्ड पांच के अमोला देवी, खपरो के वार्ड 11 के कुरैशा बीबी, मानपुर पंचायत के वार्ड छह से चतुर्गुण भुईंया, वार्ड सात के नुरैशा बीबी, वार्ड 10 के कलावती देवी, तमगेकला पंचायत के वार्ड एक के सायदा बीबी, वार्ड छह के मीरा देवी, वार्ड 12 के सुखाड़ी महरा व रतन भुईंया, बाहाहारा पंचायत के वार्ड आठ के नंदकुमारी देवी, वार्ड नौ के सुदर्शन भुईंया, वार्ड 11 के सोनी देवी के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें