– ट्रैक्टर-कमांडर की टक्कर
– राजद की प्रमंडलीय रैली से लौट रही थी गाड़ी
– मृतक के आश्रित को 20 हजार नकद व एक इंदिरा आवास देगा प्रशासन
गढ़वा : राजद के प्रमंडलीय रैली से लौटने के दौरान रविवार की शाम राजद कार्यकर्ताओं की एक कमांडर गाड़ी की एक ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में कमांडर के चालक की मौत हो गयी तथा 16 कार्यकर्ता घायल हो गये.
दुर्घटना गढ़वा-चिनिया मार्ग पर दांतटूटी जंगल के पास घटी. मृतक चालक का नाम रफीक अंसारी (35वर्ष) है. वह मेराल थाना के दुलदुलवा का रहनेवाला था. घायलों में दुलदुलवा निवासी गंगा पासी, फागु पासी, रामाधार पासी, कामेश्वरी साव, सगन पाल, किसान भुइयां, संजय भुइयां, विजय पाल, अशोक चंद्रवंशी, प्रवेश पाल, बंशी चंद्रवंशी, सरयू चंद्रवंशी, याकू ब अंसारी, पेशका निवासी हुसैन अंसारी एवं याद अली तथा भौराहा निवासी किशन परहिया शामिल हैं.
समाचार के अनुसार ये सभी लोग राजद की मेदिनीनगर में रैली संपन्न होने के बाद कमांडर से अपने घर लौट रहे थे. दांतटूटी जंगल में कमांडर की एक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में उनका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे गढ़वा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स के लिए रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. शेष सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
मिट्टी रस्म में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष : मृतक रफीक अंसारी की मौत के बाद पूर्व विधायक राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह सोमवार को दुलदुलवा गांव पहुंच कर उसके मिट्टी के रस्म में शामिल हुए.
श्री सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मृतक के परिजन को 20 हजार रुपये व एक इंदिरा आवास दी जायेगी. साथ ही राजद की ओर से भी आर्थिक सहयोग किया जायेगा. उनके साथ अब्दुल खालीद, शंभु चंद्रवंशी, फरीद खां, संजय कांस्यकार आदि उपस्थित थे.