रंका (गढ़वा) : अपनी बीवी की बुरी तरह पिटाई कर तलाक देकर भाग रहे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही तलाक में सहयोग करनेवाले उसके दो रिश्तेदारों को भी हिरासत में ले लिया गया है.
समाचार के अनुसार सोनपुरवा निवासी मोरसलीम अंसारी ने सोमवार को अपनी बीवी के साथ बुरी तरह मारपीट की व तलाक देकर बाहर भाग रहा था. लेकिन सूचना मिलने पर ग्रामीणों को यह बात काफी नागवार लगा. उन्होंने गढ़वा से मोरसलीम को पकड़ कर रंका थाने में सुपुर्द कर दिया.
साथ ही खपरो के उसके दो बहनोई निमाजु अंसारी और नूरे आलम अंसारी को भी पुलिस को सौंप दिया गया है. इस मामले में महिला के पिता इस्लाम अंसारी द्वारा मोरसलीम व उसके सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.