रंका (गढ़वा) : रंका प्रखंड में सरकारी राशन की खुलेआम कालाबाजारी आम बात है. गोदाम से जनवितरण प्रणाली की दुकान के लिए गाड़ी से ले जायी जा रहा राशन को बीच में ही बेच दिया जाता है. इसकी शिकायत लाभुकों द्वारा प्राय: की जाती है, लेकिन इस पर रोक नहीं लग सका था. रंका दुकान से अनहर गांव के लिए पिकअप वैन से ले जाया रहा बीपीएल के चावल को स्थानीय थाना मोड़ पर एक किराना दुकान में खुलेआम उतारा जा रहा था.
इस संबंध में गोदाम प्रभारी संतोष कुमार से पूछे जाने पर कि बीपीएल का अनाज एक किराना दुकान में उतर रहा था. उन्होंने बताया कि चावल अनहर गांव के भरत महिला स्वयं सहायता समूह के लिए जा रहा था. यदि इसे बीच में उतारा जा रहा था, तो गलत बात है. इस पर कार्रवाई की जायेगी.