अरविंद व ललिता मैराथन में अव्वल रहे वनवासी कल्याण केंद्र के तत्वावधान में आयोजित मैराथन दौड़27जीडब्ल्यूपीएच24-मैराथन में सफल हुये प्रतिभागीगढ़वा. वनवासी कल्याण केंद्र के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को मैराथन दौड़ के साथ हुआ. इसमें से चयनित छह खिलाड़ी 19-21 नवंबर से बोकारो में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मंगलवार को बालक एवं बालिका वर्ग का मैराथन की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह दिनेश चौबे द्वारा झंडा दिखाकर की गयी. इस प्रतियोगिता के सीनियर बालक वर्ग में 21 किमी की दूरी 1.50 घंटा के लिए निर्धारित की गयी थी, जो चिनिया मोड़ से पेशका व पेशका से पुन: चिनिया मोड़(21 किमी) था. इसमें 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. रमकंडा के बिराजपुर निवासी अरविंद सिंह ने 1.10 घंटा में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि धुरकी के अखिलेश सिंह ने 1.50 घंटा एवं भंडरिया के विजय सिंह ने 1.55 घंटा में दौड़ पूरा कर द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. बालिका वर्ग में 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें सात किमी की दूरी 50 मिनट में तय करने के लिये समय निर्धारित किया गया था. इसमें भंडरिया की ललिता कुमारी ने एक घंटा में, रमकंडा के श्वेता रानी 1.10 घंटा एवं रमकंडा की ही वंदना कु मारी ने 1.20 घंटा में निर्धारित दूरी तय कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही. इस मौके पर वनवासी कल्याण केंद्र के प्रदेश सह संगठन मंत्री कैलाश उरांव, विभाग संगठन मंत्री रामजी उरांव, जिला संगठन मंत्री सुमन उरांव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह दिनेश चौबे, राकेश शुक्ला, अनिल कुमार, रामाशंकर सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.रिपोर्ट- जितेंद्र सिंह
BREAKING NEWS
अरविंद व ललिता मैराथन में अव्वल रहे
अरविंद व ललिता मैराथन में अव्वल रहे वनवासी कल्याण केंद्र के तत्वावधान में आयोजित मैराथन दौड़27जीडब्ल्यूपीएच24-मैराथन में सफल हुये प्रतिभागीगढ़वा. वनवासी कल्याण केंद्र के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को मैराथन दौड़ के साथ हुआ. इसमें से चयनित छह खिलाड़ी 19-21 नवंबर से बोकारो में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement