श्रमदान से डैम बनाने का लिया संकल्प गढ़वा. झामुमो अल्प संख्यक मोरचा के केंद्रीय उपाध्यक्ष अनवर हुसैन अंसारी ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर गढ़वा जिले के बरडीहा प्रखंड स्थित ग्रामीणों ने श्रमदान से घोड़घड़वा डैम बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिये वन प्रमंडल गढ़वा से अनुमति दिलायी जाये. पत्र में कहा है कि बरडीहा प्रखंडके सुखनदी लाईन उस पार घोड़घड़वा नाला को दोनों ओर से बांध देने पर 10 गांव के किसान और ग्रामीण आबाद हो जायेंगे. जिला प्रशासन की उदासीनता से लोगों में निराशा है. पिछले तीन-चार साल से लोग अकाल से जूझ रहे हैं. इससे निजात पाने के लिए उक्त गांव के किसान खुद श्रमदान कर उक्त डैम का निर्माण कराने का संकल्प लिया है. लेकिन इसमें वन प्रमंडल उतरी के अनुमति के बगैर इसका निर्माण संभव नहीं है. मांग करनेवाले ग्रामीणों में अनिल उरांव, सुनील उरांव, बालकेश्वर उरांव, किरण देवी, ममता देवी, शंकर उरांव, ब्रजेश प्रजापति, अशोक उरांव, बिंदेश्वर पाल सहित सैकड़ों ग्रामीण का नाम शामिल है.
श्रमदान से डैम बनाने का लिया संकल्प
श्रमदान से डैम बनाने का लिया संकल्प गढ़वा. झामुमो अल्प संख्यक मोरचा के केंद्रीय उपाध्यक्ष अनवर हुसैन अंसारी ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर गढ़वा जिले के बरडीहा प्रखंड स्थित ग्रामीणों ने श्रमदान से घोड़घड़वा डैम बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिये वन प्रमंडल गढ़वा से अनुमति दिलायी जाये. पत्र में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement