गढ़वा : आयोडिन दिवस के अवसर पर गढ़वा में विभिन्न विद्यालयों ने अलग–अलग प्रभातफेरी निकाली. राजकीयकृत रामसाहू उवि गढ़वा से प्रभारी प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश भारती के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र, शिक्षक व कर्मचारियों ने प्रभातफेरी निकाली, जो मझिआंव मोड़ होते हुए गोविंद उच्च विद्यालय गढ़वा तक पहुंच क र पुन: विद्यालय में वापस हुई.
इस दौरान प्रभातफेरी में शामिल लोग आयोडीनयुक्त नमक के प्रयोग से संबंधित नारे लगा रहे थे. इधर राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय से भी आयोडीन दिवस पर रैली निकाली गयी व कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में प्रधानाध्यापक हरिनाथ सिंह, रेयाज अहमद, राकेश कुमार, मधु कुमारी सिन्हा, राजकुमार रजक, कल्पना कुमारी ने आयोडिनयुक्त नमक के महत्व के विषय में विद्यार्थियों को जानकारी दी. इस अवसर पर विद्यालय में नौवीं कक्षा की छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. इस मौके पर अजय कुमार पाठक, रानी कुमारी, निरंजन कुमार पाठक, नरजु राम, उर्मिला कुंवर, उमेश राम आदि उपस्थित थे.
इसी तरह भंडरिया प्रखंड में भी विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थियों ने विश्व आयोडिन दिवस के अवसर पर प्रभातफेरी निकाली गयी व लोगों को आयोडिन के महत्व के विषय में जानकारी दी गयी.