बिशुनपुरा (गढ़वा) : महुली कला निवासी डबलू खलीफा की पिटाई व बाइक जलाने के विराेध में गुरुवार काे चार घंटे तक बिशुनपुरा-रमना मार्ग जाम रहा. एक घंटे तक बिशुनपुरा बाजार भी बंद रहा. ग्रामीण तीनाें आराेपियाें की गिरफ्तारी व चौकीदार कन्हाई पासवान को बरखास्त करने की मांग कर रहे थे.
इस बीच पिटाई से घायल डबलू काे गढ़वा में उपचार के बाद रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर है. जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरंजन तिवारी ने तीनों आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने व चौकीदार कन्हाई को हटाने का आश्वासन दिया. िफर जाम समाप्त हुआ. राेड जाम करनेवालाें में अरुण पांडेय, धनंजय पांडेय, सद्दाम हुसैन, अब्बास अंसारी, सोनू पांडेय, नारायण पांडेय, गौतम कुमार, बसंत बियार, सुनील पांडेय, गुलाम अंसारी, मंटू पांडेय, रामकिशुन भुइयां, गुड्डू खलीफा और नईमुन खलीफा
शामिल थे.
डंडे से पीटा, बाइक ताेड़ी : ग्रामीणाें का आराेप है कि बुधवार को डबलू खलीफा बाइक से रमना जा रहा था. अमहर नहर पुल के पास अमहर निवासी राहुल पासवान, चौकीदार कन्हाई पासवान व बरडीहा निवासी लालजी पासवान ने उसे रोक कर डंडे से अधमरा कर दिया. उसकी मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया. राहगीरों द्वारा परिजनों को जानकारी मिली, तो डबलू के भाई सद्दाम हुसैन ने थाने में तीनों आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया.