गढ़वा : गढ़वा के तत्कालीन सीओ अंजना दास से दुर्व्यवहार के मामले में फरार चल रहे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सुरेंद्र नाथ तिवारी एवं उनके भाई विरेंद्र तिवारी के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है.
इश्तेहार में 30 दिन के अंदर गढ़वा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में उपस्थित होने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर कुर्की-जब्ती की चेतावनी दी गयी है. थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की ओर से आदेश प्राप्त होने के बाद यह कार्रवाई की गयी है.
उल्लेखनीय है कि सुरेंद्रनाथ तिवारी एवं उनके भाई विरेंद्र तिवारी पर गढ़वा अंचल के तत्कालीन सीओ अंजना दास ने गढ़वा थाना कांड संख्या 208/15 दिनांक 20 मई 2015 दर्ज कराया था. इसमें गाली-गलौज करने, जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप है.