स्वतंत्रता सेनानी का प्रमाण पत्र व पेंशन देने की मांग को लेकर बैठेंगे अनशन पर
गढ़वा : गढ़वा शहर के नगवां वार्ड नंबर चार निवासी नारायण मिस्त्री ने स्वतंत्रता सेनानी का प्रमाण पत्र दिये जाने की मांग को लेकर मंगलवार से उपायुक्त कार्यालय पर अनशन करने की चेतावनी दी है.
इस संबंध में उपायुक्त को दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि वे 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में महात्मा गांधी के आह्वान पर गढ़वा रोड में रेलवे लाइन को बाधित करने का काम किये थे. जिसके लिए अंगरेजों की ओर से उन्हें गिरफ्तार कर डालटेनगंज जेल में डाल दिया गया था. वहां से निकलने के बाद भी उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. लेकिन इसके बाद उन्हें न तो स्वतंत्रा सेनानी का प्रमाण पत्र दिया गया और न ही पेंशन मिला. डालटेनगंज कारा प्रशासन द्वारा भी उन्हें प्रमाण पत्र देने से इनकार किया जा रहा है. कहा जा रहा है सारा दस्तावेज जला दिया गया है.
इसलिए उनके पास अब कोई प्रमाण पत्र नहीं है. उन्होंने कहा कि 10 जून 2014 को सरकार के उप सचिव को एक पत्र उपायुक्त कार्यालय की ओर से भेजी गयी थी. लेकिन एक वर्ष गुजर जाने के बाद भी उनकी फाइल सरकारी कार्यालयों में दबा कर रखी गयी है. कर्मचारी उनसे काम के लिये रिश्वत की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे अपनी जायज मांगों को लेकर आठ सितंबर से आमरन अनशन पर बैठेंगे.